पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया है। पकड़ा गया युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह ये अवैध हथियार कहां से लाया और इसके पीछे उसका उद्देश्य क्या था।
Trending Videos
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार शहर में अवैध हथियारों के जरिये आमजन में भय फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में महामंदिर थाना क्षेत्र में थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जो अवैध हथियार रखने वालों पर नजर बनाए हुए थी। तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र की सहायता से टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: शहर के सभी फिल्टर हाउस से इन क्षेत्रों में जलापूर्ति आठ अप्रैल को रहेगी बंद, कारण ये रहा
अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भदवासिया इलाके में एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक आकाश वाल्मीकि को डिटेन किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ।
पूछताछ में सामने आया है कि आकाश वाल्मीकि एक शातिर बदमाश है और उस पर जोधपुर के विभिन्न थानों में लूट और मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसने यह हथियार स्टेटस दिखाने और शौक के लिए अपने पास रखा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने यह अवैध कट्टा कहां से खरीदा और इसके पीछे क्या मंशा थी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network