राजस्थान की कई रेल लाइन का विद्युतीकरण की आधारशिला रखी जाएगी। पीएम मोदी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला रखेंगे और सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर); फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर); उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर); फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इसके अलावा सभी के लिए बिजली तथा हरित और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री बीकानेर और नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं सहित बिजली परियोजनाओं और पार्ट बी पावरग्रिड सिरोही ट्रांसमिशन लिमिटेड और पार्ट ई पावरग्रिड मेवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड के विद्युत निकासी के लिए पारेषण प्रणालियों की आधारशिला रखेंगे। वे बीकानेर में सौर परियोजना, पावरग्रिड नीमच और बीकानेर परिसर से निकासी के लिए पारेषण प्रणाली, फतेहगढ़-II पावर स्टेशन में परिवर्तन क्षमता के विस्तार सहित बिजली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेंगे और कार्बन उत्सर्जन को कम करेंगे।
यह भी पढ़ें- राजस्थान SI भर्ती विवाद: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल बोले- समीक्षा हो गई, जल्द रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे
प्रधानमंत्री बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे, जो राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे झुंझुनूं जिले में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के तहत पाली जिले के सात शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित क्षेत्र में विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
दरअसल, राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे, इसके बाद पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर से मुंबई के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री की जनसभा 22 मई को दोपहर 12 से दो बजे के बीच आयोजित की जाएगी। तेज गर्मी को देखते हुए, सभा स्थल पर एक लाख भोजन पैकेट के साथ पांच लाख लीटर ठंडे पानी और छाछ के पैकेट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत देशनोक पहुंचकर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से करेंगे। नवनिर्मित स्टेशन भवन के भव्य हॉल में मां करणी मंदिर की ध्वजा को दर्शाता आकर्षक चित्र उकेरा जा रहा है। साथ ही, रेल पटरियों की साफ-सफाई का कार्य भी मजदूरों द्वारा तेजी से किया जा रहा है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 स्टेशनों का उद्घाटन
इस अवसर पर प्रधानमंत्री 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन भी करेंगे। इन स्टेशनों को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया गया है। यह पहल रेलवे को न केवल यात्री-सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत और स्थापत्य कला को भी दर्शाती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जिला कलेक्ट्रेटों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप; सीकर, टोंक, राजसमंद और भीलवाड़ा में हाई अलर्ट
देशनोक स्टेशन को करणी माता मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित डिजाइन में तैयार किया गया है, वहीं तेलंगाना का बेगमपेट स्टेशन काकतीय साम्राज्य की झलक देता है। बिहार का थावे स्टेशन शक्तिपीठ और मधुबनी कला से सज्जित है, जबकि गुजरात का डाकोर स्टेशन भगवान रणछोड़राय जी से प्रेरित है। ये सभी स्टेशन अब आधुनिक बुनियादी ढांचे, दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाओं और पर्यावरण के प्रति जागरूक टिकाऊ प्रथाओं से युक्त हैं।
सड़क विकास में बड़ा निवेश
प्रधानमंत्री राजस्थान की तीन वाहन अंडरपास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, साथ ही सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन पर कुल मिलाकर 4,850 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है। ये सड़कें न केवल भारत-पाक सीमा तक कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि सुरक्षा बलों की आवाजाही को भी आसान बनाएंगी। इस प्रकार यह निवेश केवल बुनियादी ढांचे का ही नहीं, बल्कि रक्षा तैयारियों का भी सशक्तिकरण है।
राज्य सरकार की 25 बड़ी परियोजनाओं को भी मिलेगा बल
प्रधानमंत्री राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 750 किमी लंबे 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन और 900 किलोमीटर नए राजमार्गों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाओं, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन भी किया जाएगा।
जल आपूर्ति और स्वास्थ्य ढांचे को मिलेगा विस्तार
प्रधानमंत्री झुंझुनूं जिले में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। साथ ही, पाली जिले के सात शहरों में अमृत 2.0 योजना के तहत शहरी जलापूर्ति योजनाओं का पुनर्गठन किया जाएगा, जिससे शुद्ध पेयजल की पहुंच बढ़ेगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News