IPL 2025: राजस्थान का पहला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ, बैटिंग कोच बोले- मजबूत है हमारी टीम…बटलर की कमी खलेगी

Must Read

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। मुकाबले से पहले मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और स्पिन गेंदबाजी कोच आईराज बातुतुले ने टीम की मजबूती पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि टीम में बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं, जो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

Trending Videos

बटलर को वापस लेने की कोशिश की गई थी

विक्रम राठौड़ ने बताया कि टीम ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को रिटेन नहीं किया था, लेकिन उन्हें नीलामी में वापस लेने की कोशिश की गई। हालांकि, बजट की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। बटलर का पिछला प्रदर्शन शानदार रहा था और उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलती।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दमदार खिलाड़ी

राठौड़ ने कहा कि टीम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा और रियान पराग जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, महिष तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

पढ़ें; एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस मैच के दौरान घुसा कुत्ता, नगर निगम की लापरवाही उजागर

युवा खिलाड़ियों पर भरोसा

स्पिन गेंदबाजी कोच आईराज बातुतुले ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स हमेशा युवा खिलाड़ियों को मौका देती रही है। इस बार भी टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और अशोक शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम के लिए भी बड़ा योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम के साथ जोड़ा गया है, जिनमें काफी प्रतिभा है।

सोच-समझकर बनाई गई टीम

राठौड़ ने क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें टीम चयन पर सवाल उठाए गए थे। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने हर पहलू पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों का चयन किया है और मौजूदा टीम पर उन्हें पूरा भरोसा है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -