Sirohi News: पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक ने की आत्महत्या, बंजारा समाज का थाने के बाहर प्रदर्शन

Must Read

जिले के आबूरोड के गांधीनगर क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजनों और बंजारा समाज के लोगों ने आज आबूरोड शहर थाना परिसर में प्रदर्शन कर एक पुलिसकर्मी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी मृतक अशोक सोमवार शाम लगभग 6 बजे बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में गांधीनगर पुलिया के पास आबूरोड थाना पुलिस की एक जीप खड़ी मिली, जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दिलीप मीणा ने उसे रोककर बाइक का चालान बना दिया। मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि अशोक ने हाथ जोड़कर निवेदन किया लेकिन पुलिसकर्मी ने सार्वजनिक रूप से उसे 3-4 थप्पड़ मार दिए।

ये भी पढ़ें: Udaipur News: पहलगाम हमले पर बोले सचिन पायलट- सरकार के साथ है विपक्ष, पाकिस्तान को देना होगा करारा जवाब

सार्वजनिक रूप से हुए इस अपमान के कारण मानसिक रूप से आहत अशोक ने घर पहुंचकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मंगलवार दोपहर को बंजारा समाज के लोगों और परिजनों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसकी बर्खास्तगी, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों के लिए पालनहार योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का तत्काल लाभ दिलवाने और आरटीई के तहत शिक्षा की व्यवस्था की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -