Sirohi: पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाकर आक्रोश; दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

Must Read

कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर 27 पर्यटकों की हत्या किए जाने की घटना के विरोध में रविवार को सिरोही जिला मुख्यालय स्थित अहिंसा सर्किल पर सर्व हिंदू समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

प्रदर्शन के दौरान नरेन्द्रसिंह पाल, रेवाशंकर रावल, विक्रमसिंह सोलंकी, हरीश दवे, प्रवीणसिंह सिंदल और जब्बरसिंह चौहान सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह हमला न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पर्यटकों की पहचान धर्म के आधार पर कर उन्हें गोली मारी गई, जो कायरता की पराकाष्ठा है।

पढ़ें: एनएसयूआई नेता पर कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ ने खोया आपा, भाजपा ने उठाए सवाल; जानें क्या

सर्व हिंदू समाज ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से इस हमले का माकूल जवाब देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है कि वे इस हमले का उचित बदला लेंगे। साथ ही, उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

दिवंगतों को श्रद्धांजलि, झंडा जलाकर विरोध

प्रदर्शन से पहले सर्व हिंदू समाज की ओर से कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इसके बाद पाकिस्तान का झंडा जलाकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -