Rajasthan Politics: एनएसयूआई नेता पर कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ ने खोया आपा, भाजपा ने उठाए सवाल; जानें क्या

Must Read

राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां उस समय तेज हो गईं जब NSUI जिलाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पीसीसी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने अपना आपा खोते हुए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, जिससे मामला और गरमा गया है।

Trending Videos

डोटासरा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को सीकर से संभाग का दर्जा छीनने पर छात्रों ने विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए, लेकिन इसके बाद प्रशासन ने अति कर दी। उन्होंने कहा कि वकील 50 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं, जनता में आक्रोश है, ऐसे में अगर किसी छात्र संगठन के व्यक्ति ने काला झंडा दिखा दिया तो क्या बुरा किया? डोटासरा ने आगे कहा कि सरकार ने ब्यूरोक्रेट्स को इतनी खुली छूट दे दी है कि वे विरोध करने वालों को पीटें, झूठे मुकदमे लगाएं और प्रताड़ित करें। उन्होंने एक कथित वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वीडियो भेजो कि उसकी (अपशब्द) कुटाई की या नहीं की। इससे घृणित बात कोई नहीं हो सकती।

आतंकवाद पर एकजुटता, लेकिन सरकार से नाराजगी

डोटासरा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों के खिलाफ हम सब प्रधानमंत्री के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों और पाकिस्तान से बदला लेने में एक हैं, लेकिन राजस्थान की सरकार की ज्यादतियों के खिलाफ संघर्ष करेंगे, जेल जाएंगे पर घुटने नहीं टेकेंगे।

 पढ़ें: अजमेर स्मार्ट सिटी घोटाले के विरोध में यूथ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, बैरिकेड्स हटाकर कलेक्ट्रेट परिसर

डोटासरा के इस बयान के बाद भाजपा ने उनकी भाषा और बयानबाजी पर सवाल उठाए हैं। भाजपा राजस्थान ने अपने एक्स अकाउंट पर बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पूरा देश गम के माहौल में है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भाषा देखिए। भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अपने प्रदेश अध्यक्ष की भाषा सुनिए राहुल गांधी जी, गर्व होगा आपको अपने तेजस्वी हीरे पर।

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक

इससे पहले पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -