Jodhpur News: ट्रेनों का संचालन दस दिन रहेगा प्रभावित,कुछ ट्रेनें रहेंगी रद्द तो कुछ चलेंगी बदले मार्ग से

Must Read

दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य करवाए जाने के कारण 20 से 28 जुलाई तक जोधपुर से दिल्ली स्टेशनों के बीच तेरह ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसमें  सात ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा जबकि छह अन्य ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है। जिनमें निम्न लिखित शामिल हैं। 

-ट्रेन 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक 8 ट्रिप)

-ट्रेन 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट जोधपुर से 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप) 

-ट्रेन 12464,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट जोधपुर से 24 जुलाई को (1 ट्रिप)

 -ट्रेन नंबर 22664/22663 जोधपुर मंडल से होकर गुजरने वाली ,

-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट बीकानेर से 26 जुलाई(1 ट्रिप) 

-दिल्ली सराय रोहिल्ला से 25 व 27 जुलाई को (2 ट्रिप) 

-ट्रेन 22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट जोधपुर से 20 से 27 जुलाई तक (8 ट्रिप) 

-ट्रेन 22482,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) 

ये भी पढ़ें-बारिश बनी आफत, जलभराव से लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेलमार्ग अवरुद्ध, ये ट्रेनें प्रभावित

जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है वे निम्मलिखित हैं। 

-ट्रेन 12323,हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट जो 22 व 25 जुलाई को(2 ट्रिप) हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।
-ट्रेन 14088,जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस जो 26 व 27 जुलाई (2 ट्रिप) दिल्ली से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग पटेलनगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
-ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पटेलनगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी 
ट्रेन 14662,जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो 26 व 27 जुलाई (2 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली केसरगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।
-ट्रेन नंबर 15624,कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस साप्ताहिक जो 25 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।
-ट्रेन 20488,दिल्ली-बाड़मेर मालानी सुपरफास्ट जो 22 जुलाई को (1 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।


जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों से यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेल सेवा 139 अथवा अन्य उचित माध्यमों से अपनी ट्रेन की स्थिति पता कर अपनी यात्रा प्रारंभ करने का आग्रह किया है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -