Sirohi News: नवरात्रि के दौरान मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग, पंचायती राज मंत्री ने सीएम को पत्र भेजा

0
4
Sirohi News: नवरात्रि के दौरान मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग, पंचायती राज मंत्री ने सीएम को पत्र भेजा

प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में शक्ति उपासना के पर्व नवरात्रि के दौरान मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि आगामी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। हिंदू समाज के लिए यह आस्था और उपासना का विशेष पर्व होता है, जिसमें नौ दिनों तक श्रद्धालु व्रत रखते हैं। भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है। इस दौरान आमजन की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए पूरे राजस्थान में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर-कनकपुरा रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

उन्होंने प्रदेशवासियों से भी नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद रखने, जीव हत्या न करने और धार्मिक पवित्रता बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने इस दौरान भगवान राम के जन्मोत्सव को भी ध्यान में रखते हुए 6 अप्रैल तक प्रदेशभर में मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग की है।

गौरतलब है कि देवासी इससे पहले जिले के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू का नाम ‘आबूराज’ करने की मांग भी कर चुके हैं। उन्होंने वहां शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की भी सिफारिश की थी। देवासी का कहना था कि माउंट आबू एक पवित्र तपोभूमि है, लेकिन पर्यटन के नाम पर वहां खुलेआम शराब और मांस बेचा जा रहा है, जिससे सनातन प्रेमियों की भावनाएं आहत हो रही हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here