Pali News: नौ इंच बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कलेक्टर और एसपी ने ट्रैक्टर पर लिया जायजा, विशेष इंतजाम किए

Must Read


शहर में रविवार और सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार बारिश के चलते कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं और लोग घरों में कैद होकर रह गए। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश सोमवार शाम तक रुक-रुककर जारी रही। इस दौरान बारिश थोड़ी देर के लिए थमी जरूर लेकिन शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।

24 घंटे में करीब 9 इंच बारिश दर्ज की गई। सावन के पहले सोमवार को हुई इस रिकॉर्ड बारिश ने पाली में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए। बारिश के चलते हेमावास बांध में भी एक ही दिन में करीब 6 फीट पानी भर गया। हालात यह रहे कि जोधपुर मार्ग, रेलवे स्टेशन, पांच मौखा पुलिया, आदर्श नगर, वीडी नगर, नयागांव सहित करीब दर्जनभर कॉलोनियों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया।




Trending Videos

Pali: 9 Inches of Rain, Flood-Like Situation, Collector and SP Survey on Tractor, Special Measures Implemented

2 of 5

कलेक्टर और एसपी ने ट्रैक्टर पर लिया जायजा
– फोटो : अमर उजाला


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री और पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने शहर में जलभराव और निकासी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर शहर का दौरा किया। उन्होंने चलती बारिश के बीच बांडी नदी, कवाड़ चौराहा, मंडिया रोड, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, जयनगर, शेखावत नगर, गांधी नगर, न्यू प्रताप नगर और पुनायता रोड जैसे संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: Kota News: चंबल नदी के तेज बहाव में फंसे सात लोग, एक को बाहर निकाला, छह बहे; तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम


Pali: 9 Inches of Rain, Flood-Like Situation, Collector and SP Survey on Tractor, Special Measures Implemented

3 of 5

पानी में डूबीं कारें
– फोटो : अमर उजाला


प्रशासन ने मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहते हुए विशेष इंतजाम किए हैं, जिनके चलते पानी की तेज गति से निकासी संभव हो पाई है। जलभराव की स्थिति का आकलन करने और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर ने नौ अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इनके साथ प्रभारी अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रहे हैं।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जलभराव से प्रभावित स्थानों का निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करें और आवश्यकता अनुसार राहत व सुरक्षा उपायों को तत्काल लागू करें। इसके अलावा जर्जर भवनों और संपत्तियों का चिन्हीकरण कर उनमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों जैसे रैन बसेरा, सामुदायिक भवन, विद्यालय या अन्य उपयुक्त स्थानों पर भेजने की व्यवस्था भी की जाए।


Pali: 9 Inches of Rain, Flood-Like Situation, Collector and SP Survey on Tractor, Special Measures Implemented

4 of 5

घरों में फंसे लोग
– फोटो : अमर उजाला


आदेश के अनुसार वीर दुर्गादास नगर, बापू नगर एवं आदर्श नगर के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। पठान कॉलोनी, नया गांव, सांसी बस्ती, रेनबो, कवाड़ विद्यालय एवं ट्रांसपोर्ट नगर की जिम्मेदारी एडीएम सीलिंग अश्विनी के. पंवार को सौंपी गई है। जगदम्बा नगर, शिव कॉलोनी, पुलिस लाइन क्षेत्र एवं अंबेडकर नगर का निरीक्षण यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना करेंगी। टैगोर नगर, सियांश नगर एवं केशव नगर का आकलन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी करेंगे। रामदेव नगर, दुर्गा नगर, राम रहीम कॉलोनी, विकास नगर एवं सिंधी कॉलोनी का निरीक्षण उपखंड अधिकारी विमलेन्द राणावत के जिम्मे रहेगा। वहीं सर्वोदय नगर, पांच मौखा एवं स्टेशन भटवाड़ा क्षेत्र की जिम्मेदारी डीआईजी स्टांप भागीरथ राम को सौंपी गई है।

इसके अतिरिक्त यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी विमलेन्द राणावत और नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज पूरे पाली शहर में निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाओं की निगरानी और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।


Pali: 9 Inches of Rain, Flood-Like Situation, Collector and SP Survey on Tractor, Special Measures Implemented

5 of 5

जलभराव की स्थिति
– फोटो : अमर उजाला


पाली जिले में हुई बारिश का क्षेत्रवार विवरण इस प्रकार है:

पाली: 76 मिमी

रोहट: 27 मिमी

बाली: 38 मिमी

सोजत: 52 मिमी

सुमेरपुर: 13 मिमी

रानी: 31 मिमी

देसूरी: 22 मिमी

मारवाड़ जंक्शन: 22 मिमी


rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -