प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत पर आतंकी हमला करेगा तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह कीमत पाकिस्तान की सेना और उसकी अर्थव्यवस्था को चुकानी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि अब हालात बदल चुके हैं, क्योंकि अब मां भारती का सेवक मोदी डटकर खड़ा है। उन्होंने कहा, “मोदी का दिमाग ठंडा रहता है लेकिन खून गरम है। अब तो मेरी नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।”
Trending Videos
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अब उन नदियों से पानी नहीं मिलेगा जिन पर भारत का अधिकार है। उन्होंने यह बयान भारतीय कश्मीर में हुए एक बड़े आतंकी हमले के एक महीने बाद दिया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकतर मृतक हिंदू तीर्थयात्री थे। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। इन्हीं में से एक है 1960 में विश्व बैंक की मदद से हुई सिंधु जल संधि को रोकने का फैसला।
PM मोदी ने दी चेतावानी
राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान आतंकियों को भेजना बंद नहीं करेगा, तो उसे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उसे पैसे पैसे के लिए तरसना पड़ेगा।”
यह भी पढ़ें: अजमेर पुलिस की कार्रवाई, तीन बांग्लादेशी महिलाएं दस्तयाब, अब तक कुल 41 घुसपैठिए पकड़े
प्रधानमंत्री ने साफ कहा, “पाकिस्तान को अब भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा। अगर वह भारतीयों के खून से खेलता है, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह भारत का पक्का इरादा है और दुनिया की कोई ताकत हमें इससे रोक नहीं सकती।”
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network