राजस्थान बना रहा निगरानी का केंद्र
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी नागरिक अलग-अलग वीजा श्रेणियों पर राजस्थान में रह रहे थे। लेकिन केंद्र सरकार के स्पष्ट आदेशों के बाद इन पर गहन जांच और निगरानी शुरू की गई। इसके तहत 109 पाकिस्तानी नागरिकों को हाल ही में पाकिस्तान वापस भेजा गया। वहीं जो लोग भारत में रहना चाहते हैं, खासकर पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले लोग, उन्होंने लंबी अवधि के वीजा के लिए आवेदन कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद लेकसिटी में सुरक्षा अलर्ट, सघन तलाशी अभियान जारी
2 of 4
सीएम भजनलाल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए थे कड़े निर्देश
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ते पाए गए। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया था कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन हो और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा की समीक्षा कर कार्रवाई की जाए।
3 of 4
पाकिस्तानी नागरिकों के दीर्घकालिक वीजा के आवेदनों की गहन जांच की जा रही
– फोटो : AI Image- Freepik
वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद कार्रवाई तेज
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें वीजा मामलों की समीक्षा की गई। इसके बाद से राज्यभर में ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार की गई जो किसी भी प्रकार के वीजा पर राजस्थान में रह रहे हैं। इनमें से कई को वापस भेजा गया और बाकी मामलों की जांच जारी है।
4 of 4
भारत में रहने देने की मांग करते पाकिस्तानी नागरिक
– फोटो : AI Image- Freepik
पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक समुदायों में मुख्यतः हिंदू, सिख और ईसाई शामिल हैं। उनका कहना है कि वे अपने देश में असुरक्षित हैं और भारत में स्थायी रूप से रहना चाहते हैं। ऐसे 841 लोगों ने भारत सरकार से दीर्घकालिक वीजा की मांग की है ताकि उन्हें यहां एक स्थायी जीवन मिल सके।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: आर्मी एरिया में ड्रोन उड़ाने और फोटो खींचने के आरोप में 6 गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के बाद बनी आस
इन समुदायों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत उन्हें भारत में कानूनी तौर पर रहने और नागरिकता पाने का अधिकार मिलेगा। हालांकि, पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सतर्कता के चलते उनकी फाइलों की समीक्षा अब और बारीकी से की जा रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News