Pahalgam Attack: जयपुर में मुस्लिम समुदाय ने आतंकी हमले का किया विरोध, बड़ी चौपड़ पर फूंका आतंक का पुतला

Must Read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में जयपुर के बड़ी चौपड़ पर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंक का पुतला फूंककर कड़ा विरोध जताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और हमले की निंदा करते हुए एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: हमले के बाद राजस्थान से वापस जा रहे पाकिस्तानी विस्थापित! बॉर्डर पर अलर्ट; पांच शहरों में बंद

 

अमर उजाला से बातचीत में मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह हमला आतंकियों की सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच सौहार्द बिगाड़ना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकियों का कोई धर्म, मजहब या जाति नहीं होती, उनका एक ही मकसद होता है- आतंक फैलाना और देश की एकता को कमजोर करना।

 

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसा एक्शन लेना चाहिए कि भविष्य में कोई आतंकी भारत की तरफ देखने की हिम्मत भी न कर सके।

 

प्रदर्शनकारियों ने देशवासियों से भी शांति बनाए रखने और एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने की अपील की। इस विरोध प्रदर्शन ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि देश के मुसलमान भी आतंक के खिलाफ हैं, और भारत की एकता, अखंडता व भाईचारा उनके लिए सर्वोपरि है।

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: कोटा बंद के बीच पुलिस से भिड़े VHP पदाधिकारी, धक्का-मुक्की के बाद जमकर की नारेबाजी

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -