Pahalgam Attack: कश्मीर की वादियों में हमेशा के लिए थमी जिंदगी, कंपकंपी आवाज में नीरज की पत्नी आयुषी बोलीं…

Must Read


राजधानी जयपुर में मालवीय नगर के मॉडल टाउन में मातम पसरा है। यहां रहने वाले 33 वर्षीय नीरज उधवानी अपनी पत्नी आयुषी के साथ घूमने-फिरने की चाह में कश्मीर गए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नीरज की गोली लगने से मौत हो गई।




Trending Videos

Pahalgam Attack Life stopped forever in valleys of Kashmir Jaipur Neeraj wife Aayushi spoke in trembling voice

2 of 5

नीरज उधवानी
– फोटो : अमर उजाला


आज रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से नीरज की पार्थिव देह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां मौजूद हर आंखें नम थीं। उनके साथ उनकी पत्नी आयुषी, बड़े भाई किशोर और भाभी शुभि भी थे। जैसे ही पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से घर लाया गया, पूरा इलाका सन्नाटे में डूब गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह नौ बजे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत बोले- यह समय राजनीति का नहीं, एकजुटता का…आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

एयरपोर्ट पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सांसद मंजू शर्मा, कांग्रेस विधायक रफीक खान, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने पार्थिव देह को श्रद्धांजलि दी। 


Pahalgam Attack Life stopped forever in valleys of Kashmir Jaipur Neeraj wife Aayushi spoke in trembling voice

3 of 5

पार्थिव देह ले जाते हुए
– फोटो : अमर उजाला


दुबई में CA थे नीरज

नीरज दुबई में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट कार्यरत थे। हाल ही में किसी करीबी की शादी में शामिल होने के लिए शिमला गए थे और वहीं से कुछ दिन निकालकर पत्नी संग कश्मीर घूमने निकल गए थे। फरवरी 2023 में नीरज की शादी आयुषी से हुई थी। दोनों की शादी को अभी महज एक साल ही हुआ था।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नीरज का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, कई नेता एयरपोर्ट पर रहे मौजूद

कंपकंपी आवाज में बोलीं आयुषी

नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी को मंगलवार रात एक कॉल आया, जिसने पूरे परिवार की दुनिया हिला दी। कॉल आयुषी का था, आवाज़ कांप रही थी, शब्द टूट रहे थे, नीरज को गोली लग गई है…” बस इतना कह सकी। इसके बाद फोन कट गया और घर में कोहराम मच गया। रातों-रात पूरा परिवार दिल्ली रवाना हुआ और फिर सुबह की फ्लाइट से कश्मीर पहुंचा। नीरज के चाचा दिनेश उधवानी बताते हैं कि मकर संक्रांति पर तीन महीने पहले ही नीरज जयपुर आया था। कौन जानता था कि वह आखिरी बार होगा, जब परिवार ने उसे हंसते हुए देखा।


Pahalgam Attack Life stopped forever in valleys of Kashmir Jaipur Neeraj wife Aayushi spoke in trembling voice

4 of 5

एयरपोर्ट पर मौजूद नेतागण
– फोटो : अमर उजाला


पुलवामा के बाद दूसरा बड़ा हमला

जैसलमेर के 32 लोग भी इस हमले के दौरान पास ही के होटल में फंसे हुए थे। उन्हें बाद में सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। कश्मीर की वादियों में इस बार फूलों की खुशबू नहीं, गोलियों की गूंज थी और उसी गूंज में एक मुस्कुराता हुआ चेहरा नीरज हमेशा के लिए खो गया। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंक की कोई जात, मजहब या सीमा नहीं होती, बस मासूमों की ज़िंदगियां निगल जाती हैं।

यह भी पढ़ें: पहलगाम के आतंकी हमले में जयपुर के युवक की मौत, कश्मीर घूमने गया था नवविवाहित जोड़ा


Pahalgam Attack Life stopped forever in valleys of Kashmir Jaipur Neeraj wife Aayushi spoke in trembling voice

5 of 5

नीरज का घर
– फोटो : अमर उजाला


नीरज उधवानी की पार्थिव देह के साथ जयपुर पहुंचे शेखावत

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी की पार्थिव देह के साथ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार रात दिल्ली से जयपुर पहुंचे। शेखावत दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट तक पीड़ित परिजनों के साथ मौजूद रहे। गुरुवार को नीरज के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। 


rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -