Pahalgam Attack: अशोक गहलोत बोले- यह समय राजनीति का नहीं, एकजुटता का…आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

Must Read

पहलगाम की बायसरन घाटी में मंगलवार को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग पर्यटक घायल हैं। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। आतंकी हमले के बाद बुधवार सुबह से सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।

Trending Videos

वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान हाल ही में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को “मानवता पर कलंक” बताते हुए कहा कि यह कृत्य पूरे देश को झकझोर देने वाला है और इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। गहलोत ने कहा, “ये इतना घटिया काम उन्होंने किया है, मानवता पर कलंक है। आतंकवादियों ने जो आतंक मचाया है, उसके खिलाफ पूरे देश में प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है।” उन्होंने उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की जिनके अपने इस हमले में मारे गए या घायल हुए। गहलोत ने कहा, “उन परिवारों पर क्या गुजरी होगी जिनके सामने ही उनका मुखिया चला गया। ऐसे दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।”

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नीरज का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, कई नेता एयरपोर्ट पर रहे मौजूद

पूर्व मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों पर विश्वास जताते हुए कहा, “हमें अपनी आर्मी, बीएसएफ और अन्य सुरक्षाबलों पर भरोसा है कि वे न सिर्फ इसका मुकाबला करेंगे, बल्कि यह भी पता लगाएंगे कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। हजारों लोगों के बीच इस प्रकार की घटना होना बेहद चिंताजनक है।” जयपुर के निवासी नीरज उधवानी की इस हमले में मृत्यु पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “राजस्थान के एक नौजवान की इस तरह हत्या बेहद दुखद है। पत्नी और बच्चों के सामने यह जघन्य काम हुआ, जिसे वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे।”

यह भी पढ़ें: हाजी सलमान चिश्ती ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की, बताया संपूर्ण मानवता पर हमला

धर्म पूछकर हत्याएं किए जाने की खबरों पर गहलोत ने इसे ‘दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। उन्होंने कहा, “अगर धर्म पूछकर मारा गया है तो यह बताता है कि उनकी सोच कितनी घृणित थी। जाति और धर्म के नाम पर की गई इस तरह की हिंसा का कोई समर्थन नहीं कर सकता।” गहलोत ने यह भी स्पष्ट किया कि “यह समय राजनीति का नहीं, एकजुटता का है। पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है और आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।” 

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर राजस्थान में BJP-कांग्रेस के नेता क्या बोले, हमलावरों को बताया कायर

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -