पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर में सीमाएं सील कर दी गई हैं। बीकानेर, जोधपुर में एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। लोगों से कहा गया है कि जरूरत न तो घरों से बाहर नहीं निकलें। जैसलमेर और बाड़मेर में देर रात से लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है। बीकानेर, जैलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां लेने से मना कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: अशोक गहलोत बोले- सेना और भारत सरकार के साथ खड़ी है कांग्रेस, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत
हवाई उड़नें रद्द की गई
जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली तीनों उड़ानें तथा ओमान एयर ने मस्कट जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। जयपुर में भी अब तक 4 उड़ाने डायवर्ट कर दी गई है।
परीक्षाएं भी स्थगित
बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के मद्देनजर बुधवार आज जिले के सभी राजकीय और ग़ैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। आज होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं।
ये भी पढ़ें- डोटासरा बोले- सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हर भारतीय को गर्व, आतंकवाद समाप्त होना ही चाहिए
बहावलपुर राजस्थान बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर दूर
भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई में बहावलपुर भी शामिल है। बहावलपुर राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर दूर है। पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों में एक बहावलपुर में भी एयर स्ट्राइक की गई है। यहां आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
बीकानेर सुरक्षा के मद्देनज़र हाई अलर्ट घोषित
भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाके बीकानेर में सुरक्षा के मद्देनज़र हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। साथ ही, स्कूलों में चल रही परीक्षाएं भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामगोपाल शर्मा ने जानकारी दी कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी रहेगी, लेकिन शिक्षकों और अन्य स्टाफ को समयानुसार उपस्थित रहना होगा।
सीमावर्ती इलाकों में मॉक ड्रिल की योजना
बीकानेर की पाकिस्तान से सटी सीमा को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती इलाकों में मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई है। इसी के चलते जिले के एयरपोर्ट और अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। साथ ही, सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय न छोडने के साथ तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आमजन से अफवाहों से बचने व शांति बनाए रखने की अपील की गई है।