जिले की रेवदर थाना पुलिस ने एक महिला के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें व मैसेज वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लगातार पीड़िता के परिवार को सोशल मीडिया व कॉल के माध्यम से प्रताड़ित कर रहा था।
Trending Videos
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि आरोपी खीमाराम पुत्र अजबाराम कलबी को नामजद कर दस्तयाब किया गया और पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब उससे और भी जानकारियां जुटा रही है। पीड़िता के परिजन ने 12 जून को रेवदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर परिवार के फोटो और जानकारी वायरल कर दी। आरोपी लगातार व्हाट्सएप कॉल व इंस्टाग्राम मैसेज के माध्यम से धमकियां भी दे रहा था। इससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान था।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: अब जांच के लिए नहीं भेजने होंगे सैंपल जयपुर, बीकानेर में शुरू हुई हाईटेक डीएनए जांच सुविधा
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत इस मामले में तकनीकी इन्वेस्टिगेशन करते हुए अमेरिका के कैलिफोर्निया और मेनलो पार्क स्थित इंस्टाग्राम मुख्यालय से जानकारी प्राप्त की गई। इस तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान खीमाराम के रूप में हुई। इस कार्रवाई में रेवदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार, कांस्टेबल भजनलाल, दिनेश कुमार और नगाराम शामिल रहे। विशेष रूप से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में कांस्टेबल भजनलाल और दिनेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खीमाराम बीते चार–पांच महीनों से पीड़ित को सोशल मीडिया के जरिए परेशान कर रहा था। वह महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसके रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा था और उसकी सामाजिक छवि खराब करने का प्रयास कर रहा था।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network