जिले में जुआ-सट्टे व अनैतिक कार्यों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत दरगाह थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मधुशाह गली में सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 11,750 की नकद सट्टा राशि बरामद की गई।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हिमांशु जांगिड़ के मार्गदर्शन, वृताधिकारी लक्ष्मण राम भाकर के सुपरविजन और थानाप्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी विपिन कुमार को पकड़ा। उसके खिलाफ थाना दरगाह पर प्रकरण संख्या 51/2025, धारा 13 राजस्थान सार्वजनिक जुआ अधिनियम (RPGO) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट के जरिए 5.18 लाख की ऑनलाइन ठगी, खाताधारक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी के साथ सउनि श्यामलाल, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण शर्मा व लीला राम, कांस्टेबल रामदत्त, रामरतन, मुकेश, नाथूराम और सुमेर की भूमिका अहम रही। पुलिस का यह अभियान अवैध सट्टे की रोकथाम के लिए आगे भी जारी रहेगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network