जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बुधवार को सांसद लुंबाराम चौधरी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में सांसद चौधरी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों को गंभीरता से लेते हुए पेंडिंग प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए। उनका कहना था कि जिन प्रकरणों में मुख्यालय से मार्ग दर्शन लिया जाना या अन्य कार्रवाई अपेक्षित है उसके संबंध में उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए त्वरित कार्रवाई करवाने के लिए पाबंद किया जाए। इस दौरान बीएसएनएल के अधिकारियों से मोबाइल टावर लगाने संबंधी कार्रवाई की जानकारी ली साथ ही नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में आवश्यक तकनीकी प्रबंधन करवाने के भी आदेश दिए। उन्होंने आईसीडीएस में रिक्त पदों के संबंध में भी चर्चा की और त्वरित कार्रवाई करने आश्वासन दिया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News