{“_id”:”66e8eab1b813bd04ec00ae37″,”slug”:”offered-chhappan-bhog-to-lord-ganesha-celebrated-birthday-by-cutting-cake-women-played-garba-farewell-today-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2114575-2024-09-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ajmer News : विसर्जन से पहले गणेशजी को लगाया 56 भोग, ढोल और डीजे की धुन पर धूमाधम से होगी विदाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बीते दस दिनों से जारी गणेश उत्सव का आज अंतिम दिन है, आज गणेश विसर्जन के साथ ही इस उत्सव का समापन हो जाएगा। इस मौके पर शहर के गणेश पांडालों में भगवान गणपति को छप्पन भोग लगाया गया और विशेष पूजा-अर्चना की गई।
भगवान गणेश को लगाया छप्पन भोग
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
श्रीराम हिंदुस्तान युवा सेना ने वैशाली नगर, राजू कॉलोनी शिवपाल लखन सोसाइटी में भगवान गणेश का विशेष शृंगार किया और भगवान को 56 भोग अर्पित किए। इसके बाद महिलाओं ने जमकर डांडिया भी खेला। आज अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेशजी की विदाई की जाएगी। श्री राम हिंदुस्तान युवा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवीलाल सोनी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। अनंत चतुर्दशी से पूर्व भगवान गणेश का जन्मदिन मनाया गया और गणेशजी के समक्ष केक काटा गया।
आज शहर के आजाद पार्क स्थित कुंड में ढोल-ढमाकों और डीजे की धुनों पर गणेशजी का विसर्जन किया जाएगा।