{“_id”:”66ea7f49fc12f748290e063e”,”slug”:”now-terror-of-jackal-in-rajasthan-after-up-2024-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Alwar: यूपी के बाद अब राजस्थान में सियार का आतंक, महिला पर किया हमला…20 मीटर तक घसीटा, फिर कई जगह नोचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 18 Sep 2024 12:52 PM IST
Alwar: राजस्थान में सियार का आतंक अब पनपने लगा है। ताजा मामला अलवर के गांव काटवाडी से सामने आया है, जहां चलती हुई बाइक पर एक सियार ने बाइक पर बैठी महिला को झपट्टा मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
घायल महिला – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
इतना ही नहीं पास ही में खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने सियार को मार मारकर उक्त महिला को छुड़ाया, जिसने महिला के गाल व सर व हाथ पैरों में नोच लिया था। महिला को पहले जटवाड़ा सीएचसी लेकर गए, फिर वहां से गंज खेरली रेफर कर दिया। वहां से डॉक्टर ने अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
फिलहाल महिला का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार कठूमर के भट्ट का बांस निवासी तारा देवी उम्र 55 साल पड़ोसी गांव के ठेकेदार के साथ बाइक पर बैठकर सुबह करीब 9:00 बजे मजदूरी के लिए जा रही थी। तभी खटवाड़ी गांव के पास चलती बाइक पर सियार ने हमला कर दिया। महिला ने बताया कि सियार उसे करीब 20 मीटर तक घसीट के ले गया। पास के खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने बड़ी मुश्किल से उसको बचाया, लेकिन उसको सियार ने जगह-जगह से नोच दिया था।
महिला का कहना है कि जिस तरीके से सियार ने हमला किया था, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह पागल हो गया। यह सियार आबादी क्षेत्र में आया कहां से इसका भी कोई पता नहीं चल सका है। इस सियार को जल्दी ही नही पकड़ा गया तो यह गांव वालों के लिए भी आफत बन सकता है।