Sri Ganganagar: DM का निर्देश- स्वास्थ्य विभाग का कोई भी स्टाफ बिना अनुमति अवकाश पर न जाए; पहलगाम हमले का असर!

Must Read

पहलगाम आतंकी हमले के चलते श्रीगंगानगर अलर्ट मोड पर है, इसलिए बॉर्डर एरिया के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं रखें और कोई भी स्टाफ बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जाए। साथ ही आस-पास के संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर तत्काल संबंधित उच्चाधिकारी या पुलिस को सूचना दें। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर डॉ. मंजू ने दिए। इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला और पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा सहित सभी बीसीएमओ, एनएचएम अधिकारी, यूपीएचसी तथा सीएचसी इंचार्ज मौजूद रहे।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- पीएम इस बार कुछ बड़ा करने के मूड में हैं, मुस्लिमों पर कही यह बात

 

कलेक्टर डॉ. मंजू ने कहा कि हीट वेव के चलते सभी तरह की व्यवस्थाएं सुचारू रखें। दवाइयां, ओआरएस आदि की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग बेड आरक्षित हों और किसी भी केंद्र पर चिकित्सक के अभाव में मरीजों को परेशानी न हो। हीट वेव के चलते लापरवाही होने पर कोई भी नकारात्मक खबर आती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

कलेक्टर डॉ. मंजू ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा कर कहा कि बच्चों को चिन्हित कर अधिकाधिक लाभांवित करवाएं। इस मामले में गंभीरता बरतें और नियमित रूप से कार्यक्रम की समीक्षा करें। आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत ईकेवाईसी में जिला औसत से कम वाले केंद्रों को नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में परिवार कल्याण, टीकाकरण, निःशुल्क दवा योजना, आयुष्मान आरोग्य योजना एवं अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें- Barmer News: बॉर्डर पार से दुल्हन लाने निकला दूल्हा खाली हाथ लौटा, नहीं मिली उस पार जाने की अनुमति

 

‘नशा मुक्ति अभियान में दें अहम योगदान’

कलेक्टर डॉ. मंजू ने नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी को शपथ लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी अधिकारी और कार्मिक अपना पूर्ण योगदान दें। साथ ही सभी केंद्रों पर नशा मुक्ति वॉल बनाने और अन्य हर प्रकार की प्रचार-प्रसार गतिविधि करने के निर्देश दिए।

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -