यह भी पढ़ें- Indo-Pak Tension: बॉर्डर पर तनाव के बाद बाड़मेर में परिस्थितियां सामान्य, दो दिनों में 9वीं-11वीं की परीक्षाएं
निधि ने बताया कि उन्होंने नियमित तौर पर पढ़ाई करने के साथ सोशल मीडिया से लगातार दूरी बनाए रखी। दिन में करीब 10 घंटे तक पढ़ाई करके और नोट्स बनाकर की गई पढ़ाई से यह स्थान हासिल किया है। निधि ने सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है। निधि के अनुसार उन्होंने 12वीं के परिणाम में जीव विज्ञान में 100 अंक, रसायन विज्ञान में 100 अंक, फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक, भौतिक विज्ञान में 95 अंक और अंग्रेजी में 97 अंक प्राप्त किए।
निधि ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि जिले में टॉप किया है। इसके बाद खुशी और ज्यादा बढ़ गई है और लगातार बधाइयां मिल रही हैं, जिससे वह बेहद खुश हैं। निधि ने बताया कि अब उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का है और वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। अपनी इस सफलता के लिए निधि ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़ें- CBSE Results: जोधपुर की अद्विता जैन ने 12वीं में हासिल किए 99.4% अंक, कला संकाय में शहर में प्रथम स्थान
निधि की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है और सभी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। फिलहाल निधि की इस उपलब्धि के बाद से उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है। रिजल्ट जारी होने के बाद परिवार वालों ने निधि का फूल माला पहनाकर और मुंह मीठा कर बधाई दी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News