राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी 2025) परीक्षा का आयोजन चार मई को दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। जिले में पांच केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा में 1433 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेशराय सापेला की अध्यक्षता में शनिवार को राजकीय कला महाविद्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें परीक्षा आयोजन को लेकर की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में एडीएम डॉ. सापेला (नोडल अधिकारी प्रशासन) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया (नोडल अधिकारी पुलिस) ने परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, नियंत्रण कक्ष, पेयजल व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन के लिए निर्देश प्रदान किए।
यह भी पढ़ें- Kota News: चार मई को होने वाली नीट-UG परीक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर, 73 केंद्रों पर कैमरों से रहेगी नजर
इस दौरान एनटीए सिटी कॉर्डिनेटर ओमप्रकाश जाखड़ द्वारा बताया गया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। बारीकी से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। बैठक में कॉलेज प्राचार्य अजय शर्मा, सहायक निदेशक (शिक्षा विभाग) अजय माथुर सहित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्रधीक्षक और पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
परीक्षार्थी को केंद्र पर यह करना होगा
परीक्षार्थी केंद्र पर अपडेटेड आधार कार्ड की ओरिजनल तथा इसकी एक जेरोक्स कॉपी साथ लेकर आना होगा। पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड कम सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग को अच्छे से कंप्लीट करना होगा। इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है। परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित प्रोफार्मा में चिपका कर परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर आएं। इसके अतिरिक्त एक समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं, जो कि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा। परीक्षार्थी को स्वयं के साइन परीक्षक के सामने ही करने होंगे। जबकि बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकार लाए।
यह भी पढ़ें- लिव-इन कपल का दर्दनाक अंत: नग्न पड़ा था गर्भवती प्रेमिका का शव, प्रेमी भी फंदे से झूलता मिला; आखिर हुआ क्या?
‘फुल बाजू की शर्ट, टी शर्ट पहनकर न आएं’
कैंडिडेट्स को नीट (यूजी) 2025 के लिए उपस्थित होने के दौरान ड्रेस कोड का पालन करना होगा। उन्हें भारी कपड़े और या लंबी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट या अन्य परिधान पहनने की अनुमति नहीं है। हालांकि अगर ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट (यूजी) 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ड्रेस कोड के स्थान पर सांस्कृतिक, पारंपरिक पोशाक पहनने का विकल्प मांगा था और वे सांस्कृतिक, पारंपरिक पोशाक पहनकर परीक्षा केंद्र पर आते हैं। ऐसे में उन्हें अंतिम रिपोर्टिंग समय यानी दोपहर 12.30 बजे से कम से कम एक घंटा पहले रिपोर्ट करना चाहिए, ताकि कैंडिडेट्स को बिना किसी असुविधा के उचित तलाशी के लिए पर्याप्त समय मिल सके और परीक्षा की गरिमा बनी रहे। कम एड़ी वाले चप्पल, सैंडल की अनुमति है। बेहतर है सामान्य हवाई चप्पल पहनकर आएं। जूते पहनकर आने की अनुमति नहीं है। कोई भी ज्वेलरी आइटम पहनकर न आएं।