Sirohi: आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा बोले- अमन चैन और भाईचारे का मूल मंत्र है नवकार महामंत्र

0
3
Sirohi: आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा बोले- अमन चैन और भाईचारे का मूल मंत्र है नवकार महामंत्र

नवकार महामंत्र एक ऐसा प्राचीन मंत्र है, जिसके जाप और साधना से विश्व में शांति-अमन चेन एवं भाईचारा कायम होता है। इसी कारण जीतों और जैन समाज नौ अप्रैल को पहली बार विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाने जा रहा है। यह बात राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी मोर्चा के अध्यक्ष सरदार एमएस बिट्टा ने कही। उन्होंने सम्पूर्ण विश्व एवं भारतवासियों से आव्हान किया है कि वे नौ अप्रैल को सवेरे आठ बजे से 9.30 बजे तक नवकार महामंत्र का जाप कर इस दिवस को सफल बनाएं।

सिरोही जिले के धार्मिक स्थलों के दौरे पर आए बिट्टा ने कहा कि सिरोही वास्तव में मंदिरों का एक ऐतिहसिक जिला है। जहां पहाड़ों में जैन और सनातन धर्म के प्राचीन जिनालय आज भी हैं। इन प्राचीन स्थलों पर ऋषि मुनियों एवं जैनाचार्याें ने एकांतवाद में बड़ी साधना-तपस्या कर अपने जीवन को धन्य बनाया। जीरावला तीर्थ में अनेक गुरु भगवंतों की शिष्या साध्वीश्रीजी विनितपूर्णाश्रीजी, अर्चितगुणाश्रीजी, विश्वारत्नासूरिजी ने बिट्टा को आर्शीवाद देते हुए वहां कि उन्होंने जैन धर्म की मूल भावना किसी प्राणी को दुःख न हों को अच्छी तरह समझाते हुए जैन तीर्थ के दर्शन कर सम्यगदर्शन को अपने जीवन में उतारा। जो सराहनीय एंव अनुकरणीय है। साध्वीश्रीजी ने बिट्टा के मुख से उनकी जीवनी को सुना और कहा कि आज देश में बिट्टा जैसे देश एवं धर्म प्रेमी व्यक्तियों की आवश्यकता है, जो सच्चे अर्थो में अपने प्राणों की बाजी लगाकर राष्ट्र सेवा करते हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व मंत्री का BJP-MLA पर आरोप, माइंस खरीद व टेंडर में गड़बड़ी समेत इन पर जांच की मांग

सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर की विश्व कल्याण की कामना

बिट्टा ने मंगलवार को सवेरे अजारी में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की एवं आरासना में अंबा माताजी की आरती में भाग लेकर विश्व कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने नांदिया में भगवान महावीर स्वामी को सांप डसने वाले स्थल के दर्शन किए। यहां पर पुजारी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी को सांप ने डसा तो खुन की जगह दुध निकला था। उन्होंने नांदिया में मीडिल स्कूल में विधाथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शहीद भगत सिंह सहित अनेक महापुरुषों की जीवनी को पढ़कर आगे बढ़ना चाहिए। वन्दे मातरम् एवं भारतमाता की जय हो के गगन भेदी नारों से विधाथियों ने बिट्टा का जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के AC कोच से लेडीज पर्स चुराने के आरोप में मां-बेटा गिरफ्तार, जानें मामला

बिट्टा ने रिछेश्वर महादेव मंदिर में पहाड़ के नीचे बने शिवलिंग के दर्शन किए। वहां पुजारी दुर्गाशंकर रावल ने इस मंदिर का प्राचीन इतिहास व उसके प्रमाण की जानकारी दी। बिट्टा ने नितोडा में चिंतामणी पार्श्वनाथ बाबाजी महाराज एवं कृष्ण भगवान के प्राचीन जिनालय में दर्शन किए। उन्होंने रात्रि में पावापुरी में भक्ति कार्यक्रम में भक्ति का आनन्द लिया।

आबूरोड जाते वक्त उन्होंने दत्ताणी में नवनिर्मित भगवान सीमंधरस्वामी के दर्शन किए और वहां पर प्रबंधक भरत भाई एवं शिक्षाविद्ध पुनमसिंह ने दत्ताणी युद्ध की जानकारी दी। यहां पर मुनिराज मो़क्षेशचन्द्र सागरजी से भेंटकर उनका आर्शीवाद लिया। आबूरोड से वे राजधानी से दिल्ली रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन पर विधायक मोतीराम कोली एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनन्द जोशी ने भेंटकर उनका स्वागत किया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here