Nagaur News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज नागौर के दौरे पर, तेजाजी महाराज के दर्शन करने खरनाल जाएंगे

0
31
Nagaur News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज नागौर के दौरे पर, तेजाजी महाराज के दर्शन करने खरनाल जाएंगे




उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज वीर तेजाजी के निर्वाण दिवस पर खरनाल में आयोजित मेले में भाग लेने सपत्नीक यहां आएंगे। वे वायुसेना के विशेष हेलिकॉप्टर द्वारा दोपहर 1 बजे तक यहां पहुंचेंगे। प्रशासन ने उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।



राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


वीर तेजाजी के निर्वाण दिवस पर आयोजित मेले में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनकड़ सहित वायुसेना के विशेष हेलिकॉप्टर से खरनाल पहुंचेंगे। यहां करीब एक घंटा बिताने के बाद वे सुरसुरा जाएंगे।

Trending Videos

उपराष्ट्रपति 10.20  पर विशेष विमान से किशनगढ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग द्वारा राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और विकसित भारत 2047 में उच्च शिक्षा की भूमिका विषय पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे सेना के हेलिकॉप्टर से नागौर जाएंगे।

राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत यहां उपराष्ट्रपति की अगुवाई करेंगे। उपराष्ट्रपति के वीर तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर यहां पहुंचने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपराष्ट्रपति सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है। उपराष्ट्रपति दोपहर करीब ढाई बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here