राजस्थान में बाड़मेर जिले के बाखासर में बंदरगाह को विकसित करने की मांग फिर से उठी है। पिछले कई साल से लंबित इस मांग को नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाते हुए कहा कि बाखासर में गुजरात से नहर लाकर बंदरगाह बनने से राजस्थान के विकास को गति मिलेगी।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में पोत परिवहन विधेयक 2024 की चर्चा के दौरान बाड़मेर की लंबित मांग को उठाते हुए बाखासर में बंदरगाह को विकसित करने की मांग की। लोकसभा में अपनी बात रखते हुए बेनीवाल ने कहा कि गुजरात राज्य के मुंद्रा में निजी कम्पनी का बंदरगाह स्थापित है। वहां से कृत्रिम नहर बाड़मेर के बाखासर तक लाई जा सकती है। इस सम्बंध में निजी कंपनी द्वारा पूर्व में कराए गए सर्वे के मुताबिक, करीब 150 किलोमीटर लंबी नहर बनाने की आवश्कता रहेगी। उन्होंने सरकार से कहा कि इस ओर ध्यान दिया जाएगा, जिससे राजस्थान के विकास को बल मिलेगा।
यह भी पढ़ें: गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य का हाल जानने अहमदाबाद पहुंचे अशोक गहलोत, परिजनों से की मुलाकात
इस संबंध में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर बताया कि आज लोकसभा में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के बाखासर में बंदरगाह विकसित करने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इसको लेकर प्रस्ताव भी बने मगर कार्ययोजना ठंडे बस्ते में चली गई। बेनीवाल ने कहा कि बाखासर में गुजरात से नहर लाकर बंदरगाह बनने से राजस्थान के विकास को गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सोगरिया से नयागांव जा रही सिटी बस में लगी भीषण आग, देखते ही देखते बनी आग का गोला, देखें वीडियो
बता दें कि गुजरात से लगते राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाखासर क्षेत्र सड़क मार्ग से भारतमाला परियोजना से उतर भारत व दक्षिण भारत के अन्य राज्यो से सुगम राष्ट्रीय उच्च मार्ग से जुड़ा हुआ है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियां समुंद्री बंदरगाह जैसी है। जिसे देखते बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल सहित जिले के तमाम नेताओं बाखासर में बंदरगाह बनाने की मांग कर चुके हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News