Chittorgarh: संसद सत्र से पहले सांसद जोशी ने की शांतिपूर्ण संचालन की अपील, राष्ट्रीय मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Must Read

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी भाग लेंगे। संसद सत्र से पहले सांसद सीपी जोशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई राष्ट्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा की जाएगी। सभी सदस्यों से लोकसभा संचालन में सहयोग की अपील है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार 18वीं लोकसभा का पांचवां सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। संसद सत्र से पहले रविवार को सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में मीडिया से बात की है। इसमें उन्होंने कहा कि यह सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा, जिसमें कई महत्त्वपूर्ण विधेयक (बिल) पेश किए जाएंगे। सांसद जोशी ने आगे कहा कि इस सत्र के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा की जाएगी, जो देशहित और जनहित दोनों के लिए आवश्यक है।

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले सांसद हनुमान ने उठाए तीखे सवाल; पेपर लीक, सिंधु जल और एविएशन सुरक्षा पर क्या बोले?

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से संसद को शांतिपूर्वक और निर्बाध रूप से चलाने में सहयोग देने की अपील भी की है। सांसद जोशी ने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि सभी सांसद गंभीरता और जिम्मेदारी से चर्चा में भाग लें और संसद की कार्रवाई को रचनात्मक दिशा दें। इससे सभी सांसदों को अपने अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाने का अवसर मिल सकें। इधर, संसद के मानसून सत्र को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई नए बिल पेश होने की बात सामने आ रही है। वहीं, आम जनता को भी कई अहम फैसलों की उम्मीद है।

संसद सत्र में भाग लेने सांसद जोशी दिल्ली रवाना

संसद के 18वी लोकसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी रविवार नई दिल्ली रवाना हुए। सांसद जोशी 18वी लोकसभा के 5वे सत्र जो कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, इस दौरान वे दिल्ली रहेंगे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -