नागौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत तीन दिन के राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे आज दोपहर 3 बजे ट्रेन से नागौर पहुंचेंगे। भागवत नागौर के शारदा बालिका विद्यालय में चल रहे 20 दिन के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। यह शिविर 6 जून तक चलेगा। मोहन भागवत नागौर में 25, 26, 27 और 28 मई तक रहेंगे। उनके सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने 350 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं।
शारदा बालिका विद्यालय में यह शिविर 17 मई से शुरू होकर 6 जून तक चलेगा। इसमें राजस्थान के सभी जिलों से 40 साल से कम उम्र के 284 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। शिविर में मोहन भागवत कार्यकर्ताओं के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए बोलेंगे। वे नियमित दैनिक कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों के साथ भाग लेंगे। मोहन भागवत पहले भी इस तरह के शिविर में दो बार आ चुके हैं। 28 मई को वे नागौर से वापस लौट जाएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, सर संघ चालक मोहन भागवत के नागौर आने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शारदा पुरम की सभी सड़कों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। आज शाम मोहन भागवत के आने से पहले ही शारदा बाल निकेतन स्कूल के आसपास की सड़कों को 9 अलग अलग वाहन जोन में बांटा गया है। शहर की सड़कों की मरम्मत और साइन बोर्ड ठीक करने का काम भी जोर शोर से चल रहा है।
यह भी पढ़ें: MLA जयकृष्ण की सदस्यता रद्द करने की मांग पर BJP ने निकाली रैली, विधानसभा अध्यक्ष के नाम सौंपा ज्ञापन
नागौर के अहिंसा सर्किल से हनुमान मंदिर और पूर्व सभापति के घर तक रातों रात डामर सड़क बनाई गई है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के हर इंतजाम पूरे कर रखे हैं। हालांकि, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस यात्रा पर ज्यादा बातें नहीं कर रहे हैं। मोहन भागवत कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम में आ रहे हैं, जिसका मकसद स्वयंसेवकों को अच्छे कार्यकर्ता बनाना है।
कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम के प्रशिक्षणार्थियों की दिनचर्या
मोहन भागवत सुबह 4 बजे उठते हैं। नहाने धोने के बाद वे संघ की शाखा में जाकर शारीरिक व्यायाम करते हैं। इसके बाद प्रशिक्षकों का बौद्धिक विकास होता है, जिसमें कार्यकर्ताओं को संघ की नीतियाँ और नियम समझाए जाते हैं। बौद्धिक सत्र के बाद दोपहर में भजन होता है और फिर शिविराथी आराम करते हैं। शाम को फिर से संघ शाखा में व्यायाम होता है, उसके बाद चर्चा और परिचय होता है। फिर रात का खाना खाने के बाद कुछ देर भजन और गीत कार्यक्रम होते हैं, फिर शिविर समाप्त किया जाता है।
जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा के आदेश दिए
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को ‘Z’ सिक्योरिटी मिली है। इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस को कहा गया है कि सुरक्षा में कोई कमी न हो। बिजली विभाग, मेडिकल विभाग और नगर परिषद को भी व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए हैं। वहां 24 घंटे दो एंबुलेंस, डॉक्टर और नर्स की टीम मौजूद रहेगी। नगर परिषद को सफाई का ध्यान रखने और दो अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर रखने को भी कहा गया है।
भागवत के दौरे से पहले शहर की सड़कों की तैयारी
मोहन भागवत दोपहर 3 बजे नागौर पहुंचेंगे। इससे पहले ही रातों रात शहर की वह सारी सड़कें जो शारदा बालिका स्कूल तक जाती हैं, अच्छी तरह से ठीक कर दी गई हैं। मोहन भागवत जोधपुर होते हुए ट्रेन से दोपहर 3 बजे नागौर पहुंचेंगे। उसके बाद सड़क से वे स्कूल पहुंचेंगे, बिल्कुल आम यात्री की तरह।