Bundi: ‘राहुल और सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो यह भाजपा…’, विधायक अशोक चांदना ने दी चेतावनी

Must Read

केंद्र सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने और कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए चार्जशीट प्रस्तुत करने के विरोध में शुक्रवार को बूंदी जिला कांग्रेस कमेटी ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। शहर के लंका गेट स्थित आयकर विभाग कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: प्रदेश में भीषण गर्मी को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को लगाई फटकार, ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए

 

धरना स्थल पर कांग्रेस की हुंकार

इस धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एकपक्षीय और अन्यायपूर्ण तरीके से कांग्रेस को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई बेबुनियाद और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। चांदना ने आरोप लगाया कि यह सरकार कानून का माखौल बना रही है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

 

‘कांग्रेस नहीं झुकेगी, संघर्ष को तैयार’

अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार है। हम न डरेंगे, न झुकेंगे और अंत में जीत कांग्रेस की ही होगी। उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की कोशिश की गई तो यह सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। उन्होंने भाजपा सरकार की कार्यशैली को निरंकुश बताते हुए कहा कि यह सरकार अब अंतिम सांसें ले रही है, और जनता आने वाले चुनावों में इसका हिसाब करेगी।

 

ईडी की कार्रवाई का खुला एलान

धरने के दौरान चांदना ने मीडिया के समक्ष ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से जुड़ी संभावित कार्रवाई को लेकर भी खुली चुनौती दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुझे जानकारी है कि मेरे यहां भी जल्द ही ईडी की रेड होने वाली है। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, मैं किसी से डरता नहीं हूं। उन्होंने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा कि जितनी ईडी भेजनी है भेजो, हम झुकने वाले नहीं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: हीटवेव को लेकर हाई कोर्ट सख्त; प्रमुख सचिव ने छुट्टी के दिन बुलाई बैठक, दिए सख्त निर्देश

 

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा, संदीप पुरोहित, महावीर मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चेतराम मीणा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल, दिनेश शर्मा, चर्मेश शर्मा, पार्षद टीकम जैन, शैलेश सोनी, प्रेम शंकर बैरवा, इश्तियाक अली सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार की कार्रवाई को लोकतंत्र विरोधी और बदले की राजनीति करार दिया।

 

धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो पूरे देश में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -