घटना सीसीटीवी में कैद
इस पूरी घटना का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। पीड़ित सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी, भाई, भाभी और बेटे के साथ राब होटल, चिकानी में खाना खा रहा था। तभी किथूर निवासी रमेश अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: शख्स का बाल काटने से नाई ने किया इनकार, जातीय भेदभाव का मामला; दुकानदार सहित दो गिरफ्तार
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। हालांकि, अभी तक सिर्फ रमेश का नाम रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, जबकि अन्य हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि फरार हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना के पीछे की असली वजह का भी पता लगाया जाएगा।
हमले का मकसद अभी अज्ञात
फिलहाल इस हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया है कि हमलावर सुरेंद्र और उसके परिवार को निशाना बनाकर आए थे। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच कर रही है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News