Kota News: ‘मुसलमानों के हित में है वक्फ बिल’, कोटा में बोले भू-जल मंत्री कन्हैया लाल; पेयजल पर किया मंथन

0
4
Kota News: ‘मुसलमानों के हित में है वक्फ बिल’, कोटा में बोले भू-जल मंत्री कन्हैया लाल; पेयजल पर किया मंथन

राजस्थान के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चैधरी गुरुवार को कोटा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने वक्फ बिल को लेकर कहा कि ये बिल बहुत जरूरी और अहम था। कई संपत्तियों पर कई लोग बोर्ड के नाम पर कब्जा करके बैठे थे और उनका दुरुपयोग कर रहे थे। आने वाले समय में देश के लोगों की संपत्तियां वापस आएगी। सरकार की ओर से बहुत अच्छा कानून पास किया गया है। मंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम को राजस्थान की जनता की तरफ से तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि ये बिल बहुत पहले आ जाना चाहिए था। ये बिल मुसलमानों के हित में है। कई लोगों के पास 100 से 200 करोड़ की संपत्ति थी।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- बाड़मेर पुलिस ने आरोपियों की करवाई पैदल परेड, युवक पर लाठी-डंडों से किया था हमला

कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण का काम किया

मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण का काम किया है। एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए पूरी राजनीति की है, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ अपने वोट बैंक को साधने का काम करती है और अब तो उसका वोट बैंक भी जान चुका कि कांग्रेस हमें गुमराह करती है। मंत्री ने ये भी कहा कि अच्छा सिस्टम होते हुए भी यहां पर लोगों को तकलीफ है। इसमें जिम्मेदारों के खिलाफ जांच करवाई है। दोषी पाए जाने पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- मंदिर में घुसे चोर को लोगों ने पीटा, बोला- ऊपरवाला नहीं मार रहा तो तुम क्यों मार रहे हो?

पेयजल पर कोटा और बूंदी के अधिकारियों के साथ बैठक

कोटा दौरे के दौरान मंत्री चैधरी ने पेयजल से जुडे़ मामले में विभाग के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें कोटा और बूंदी के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में विधायक कल्पना देवी, संदीप शर्मा, भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश जैन सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस बार गर्मी में कहीं पर भी पानी की दिक्कत नहीं आने देंगे। इसके लिए चाहे ट्यूबवेल लगाने पड़े या पुरानी लाइन बदलना पड़े। सरकार ने उसकी तैयारी कर ली है। पुरानी पाइपलाइन बदलने के प्रपोजलों को सेंशन दे दी है। किसी भी कंडीशन में 15 अप्रैल के पहले पूरे सिस्टम को सुधार कोटा को लेकर अमृत 2 योजना के तहत 400 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बना देंगे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here