Karauli: देशी घी तस्करी का बड़ा खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार; एक करोड़ से अधिक का घी बरामद

Must Read

करौली जिले में महवा थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर देशी घी की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। महज पांच दिनों के भीतर पुलिस ने एक करोड़ बीस लाख रुपये मूल्य के करीब 18 टन देशी घी की तस्करी का मामला सुलझाते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले में संगठित आर्थिक अपराधों पर करारा प्रहार मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बाड़मेर बॉर्डर तक पहुंच गई थी जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति, इजाजत ली थी या नहीं?

 

दाउजी मिल्क फैक्ट्री से हुआ था घी चोरी

जानकारी के मुताबिक, महवा थाना क्षेत्र स्थित दाउजी मिल्क फैक्ट्री से देशी घी की धोखाधड़ी कर यह तस्करी की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों ने करीब 18 टन देशी घी चोरी कर उसे धौलपुर के ओम शंकर मिल्क फैक्ट्री में छिपा दिया था। बरामद घी की बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह घी एक 12 चक्का टैंकर (RJ 11 GA 8232) में भरकर तस्करी के इरादे से भेजा गया था।

 

ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत उजागर

इस तस्करी के पीछे एक संगठित गिरोह का हाथ सामने आया है, जिसने ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से पूरे धोखाधड़ी की साजिश रची। गिरोह का उद्देश्य दाउजी मिल्क फैक्ट्री से घी लोड कर उसे सीधे ओम शंकर मिल्क फैक्ट्री में पहुंचाना और बाजार में अवैध रूप से बेच देना था। गिरफ्तार आरोपियों में संजय, योगेन्द्र देव, रोहित और पवन शामिल हैं। सभी को पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त टैंकर सहित धर दबोचा है।

यह भी पढ़ें- थप्पड़ कांड: नरेश मीणा बोले- न्यायपालिका की आंखों से पट्टी इसलिए हटाई गई ताकि वह जाति-धर्म देखकर न्याय कर सके

 

आईजी अजयपाल लांबा और एसपी सागर राणा की निगरानी में हुई कार्रवाई

जयपुर रेंज के महानिरीक्षक अजयपाल लांबा (आईपीएस) और दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा (आईपीएस) के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। टीम की सतर्कता, तकनीकी विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई के चलते यह संगठित तस्करी समय रहते पकड़ में आ गई।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -