Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, ढोल भी बजाया

Must Read

{“_id”:”6804d45d378d43c5a80f91c0″,”slug”:”lok-sabha-speaker-om-birla-inaugurated-the-national-wrestling-competition-kota-news-c-1-1-noi1391-2854415-2025-04-20″,”type”:”photo-gallery”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, ढोल भी बजाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sun, 20 Apr 2025 07:34 PM IST

Kota News: ओम बिरला ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश भर से 800 पहलवान आए हैं, लेकिन सभी जीत नहीं पाएंगे। जिन पहलवानों को पराजय का सामना करना पड़े, वे एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ भविष्य की तैयारी शुरू करें, निश्चित तौर पर वे एक दिन सफल जरूर होंगे।


कोटा में रविवार को अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की भव्य शुरुआत हुई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वयं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नयापुरा स्थित रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बिरला ने कुश्ती को भारत की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह खेल आज न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, बल्कि सरकार की ओर से मिल रहे प्रोत्साहन के चलते यह आधुनिक खेल की दिशा में भी निरंतर आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: PCC चीफ डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री को तकलीफ आने वाली है, इसलिए बढ़ गए हैं दिल्ली के चक्कर

 

ओम बिरला ने कहा कि कुश्ती एक ऐसा खेल है जो हर वर्ग, हर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर कहा कि हार और जीत से ऊपर उठकर आत्मविश्वास और अभ्यास को महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश भर से 800 पहलवान आए हैं, लेकिन सभी जीत नहीं पाएंगे। जिन पहलवानों को पराजय का सामना करना पड़े, वे एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ भविष्य की तैयारी शुरू करें, निश्चित तौर पर वे एक दिन सफल जरूर होंगे।

 

 




Trending Videos

Kota News: Lok Sabha Speaker Om Birla inaugurated Under-20 National Wrestling Competition, also played drums

2 of 3

ओम बिरला ने किया अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन
– फोटो : अमर उजाला


राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने रखी अकादमी की मांग

इस अवसर पर राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती ने लगातार पांच ओलंपिक में भारत को पदक दिलाए हैं, जिससे यह साफ होता है कि इस खेल में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कोटा में प्रतियोगिता के आयोजन को बेहद उत्साहजनक बताया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कोटा में कुश्ती अकादमी की स्थापना की मांग भी रखी।

 

संजय सिंह ने राजस्थान कुश्ती संघ के नव-निर्वाचित अध्यक्ष राजीव दत्ता का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में बंद हो चुके कई अखाड़े फिर से शुरू किए जा सकते हैं और राष्ट्रीय संघ इसमें पूर्ण सहयोग देगा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: सरकारी नौकरी की ओर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़; NHM, कंडक्टर और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में लाखों आवेदन

 


Kota News: Lok Sabha Speaker Om Birla inaugurated Under-20 National Wrestling Competition, also played drums

3 of 3

ओम बिरला ने किया अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन
– फोटो : अमर उजाला


महिला पहलवानों के लिए रहेगा विशेष दिन

प्रतियोगिता का दूसरा दिन यानी सोमवार पूरी तरह से महिला पहलवानों को समर्पित रहेगा। इस दिन महिला वर्ग की सभी 10 वेट कैटेगरी में मुकाबले खेले जाएंगे। शाम को होने वाले महिला सम्मान और पदक वितरण समारोह में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी विशेष रूप से उपस्थित रहकर महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी।




अगली फोटो गैलरी देखें


<!–

–>



rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -