बोरखेड़ा थाने के एएसआई सुरेश गोचर ने बताया कि 35 वर्षीय लोकेश मालव बड़ोद गांव का रहने वाला था, जोकि पिछले आठ साल से रेलवे में नौकेरी कर रहा था। मृतक अपने एक दोस्त के साथ वर्तमान में उज्ज्वल विहार में रह रहा था। उसका दोस्त ड्यूटी पर चला गया तो पीछे से लोकेश ने फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना का पता तब लगा जब मृतक का बड़ा भाई उसके कमरे में पहुंचा तो वो फंदे से लटका मिला। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी पत्नी दो साल से पीहर से नहीं आ रही है। उनके चार साल का बेटा है। बेटे से मिलने जाता था तो पत्नी और ससुर मिलने नहीं देते थे। परेशान होकर सुसाइड कर रहा है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बड़ा भाई बना हैवान, नशा करके मासूम बहन से रोज करता था दरिंदगी, जीजा ने बचाई जान
वहीं शुक्रवार को लोको पायलट के साथी कर्मचारी एंबुलेंस में डेडबॉडी लेकर डीआरएम ऑफिस के बाहर पहुंचे और करीब एक घंटे तक प्रदर्शन दिया। इस बीच कुछ साथी कर्मचारी और परिजन नारेबाजी करते हुए डीआरएम ऑफिस के अंदर पहुंचे। साथियों ने रेलवे प्रशासन पर प्रताड़ित और परेशान करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ और भीमगंज मंडी थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही। सहायक लोको पायलट धर्मराज ने बताया कि कुछ दिन पहले लोकेश की तबीयत खराब हुई थी। खांसी होने पर उसने दवाई ली थी। सीनियर अधिकारियों को लगा शराब पीकर आया है। उन्होंने आरपीएफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाकर जेल भेजने की बात कही। इस डर से उसने सुसाइड कर लिया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News