सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी ने राज शेखावत को जवाब देते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई पुलिस गिरफ्त में है इसलिए उसका एनकाउंटर नहीं हो सकता है। एक करोड़ क्या 100 करोड़ देने पर भी नहीं होगा। गोगामेड़ी की पत्नी शीला ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया बयान।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम रखने वाले क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत को टका सा जवाब मिल गया है। शेखावत को यह जवाब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला ने दिया है जिनकी हत्या का बदला लेने के लिए उसने लॉरेंस के एनकाउंटर की मांग की और इनाम की घोषणा की। शीला ने कहा है कि यह सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया बयान है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ क्या 50 करोड़ देने पर भी उसका एनकाउंटर नहीं हो सकता है, क्योंकि वह पुलिस की गिरफ्त में है और प्रशासन ऐसा नहीं कर सकता है।
शीला ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘यदि पुलिस कस्टडी में वह आदमी है तो उसे मारा नहीं जा सकता है। पुलिस ने खुद उसे जेड प्लस सिक्यॉरिटी दे रखी है तो उसको कैसे मार सकती है। यदि वह फरार होता तो पुलिस पकड़ने के बाद रास्ते में एनकाउंटर हो सकता था। लेकिन वह प्रशासन की गिरफ्त में है और खुद उसकी सुरक्षा कर रहा है तो कैसे उसे मारा जाएगा। शीला ने कहा कि यह बयान सही नहीं है और लोकप्रियता हासिल करने के लिए दिया गया है। शीला ने कहा कि शेखवात से कोई संपर्क नहीं है। शीला ने सवाल उठाया कि यदि राज शेखावत सुखदेव गोगामेड़ी को न्याय दिलाना है तो लब क्यों नहीं आए जब उन्होंने 3 मार्च को न्याय यात्रा निकाली थी।’
शीला ने कहा, ‘यह कौन सा न्याय है और कैसा न्याय है। आपको पता है कि प्रशासन कभी इस बात के लिए सहमत नहीं होगा। एक करोड़ क्या 50 करोड़ दे दो। यह हमारे संविधान में नहीं है। ऐसा एनकाउंटर पुलिस नहीं कर सकती, भले ही आप 100 करोड़ दे दो।’ राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की पिछले साल जयपुर में हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
हाल ही में राज शेखावत ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या की वजह से वह लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर कर देगा उसे क्षत्रिय करणी सेना एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News