जयपुर के जौहरी बाजार में शनिवार को जामा मस्जिद के बाहर भगदड़ मच गई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर हवा महल विधायक बालमुकुंद द्वारा पोस्टर लगाने के विरोध में समुदाय विशेष की भीड़ इकठ्ठी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया था। उक्त मामले के बाद मस्जिद प्रशासन की शिकायत पर विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जयपुर के माणक चौक थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने, धार्मिक स्थल के सम्मान का उल्लंघन करने और शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई।
Trending Videos
अब इस मामले में राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने अमर उजाला से खास बातचीत में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक ने कोई गलत कार्य नहीं किया। फिर भी यदि उनके आचरण या वाणी से किसी को ठेस पहुंची है तो विधायक ने खेद प्रकट कर दिया है, जिससे यह विषय समाप्त हो जाना चाहिए। कानून मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से जीवित रखना कांग्रेस की नकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने पहले प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को भरोसा दिलाया था कि यदि विधायक बालमुकुंद पर एफआईआर दर्ज हो जाती है तो वे आगे कोई विवाद नहीं बढ़ाएंगे। लेकिन इसके विपरीत कांग्रेस नेता रफीक खान ने भीड़ जुटाई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जब उनसे पूछा गया कि सरकार और कानून मंत्री होने के नाते क्या कार्रवाई करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि रफीक खान के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। कानून के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पढ़ें: प्लास्टर कार्य के लिए रखी गई सीमेंट की बोरियां गिरी, दबने से दो बच्चों की मौत; परिजन हुए बेसुध
क्या था मामला
दरअसल,हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य शुक्रवार देर रात पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समर्थकों के साथ प्रदर्शन के लिए बड़ी चौपड़ पहुंचे थे। यहां ‘जय श्री राम’ के साथ प्रदर्शनकारियों का काफिला जामा मस्जिद के सामने पहुंचा। विधायक आचार्य ने मस्जिद की सीढ़ियों पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखे पोस्टर खुद चिपकाए और उन पर पैर भी रखा। जिससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network