जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले के बाद आयोजित सेरेमनी फंक्शन के दौरान दो युवक सुरक्षा घेरे को भेदते हुए मैदान में घुस गए। इससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है, साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन की लापरवाही को भी सामने आई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मुकाबला देखने आया एक युवक साउथ स्टैंड से मैदान में घुसने में सफल रहा, जबकि दूसरा युवक नॉर्थ स्टैंड से दौड़ता हुआ सीधे खिलाड़ियों के पास पहुंच गया। वह विराट कोहली के बेहद करीब आ गया था, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि स्टेडियम में सुरक्षा इंतजाम केवल कागजों तक ही सीमित थे। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और टीम मैनेजमेंट ने तुरंत दोनों युवकों को पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें: बीकानेर में दुनिया का सबसे बड़ा बैंक नोट, जानिए क्या है इसकी खासियत?
खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़ी यह कोई पहली चूक नहीं है। पिछले साल भी एक मैच के दौरान विराट कोहली के पास एक दर्शक पहुंच गया था। बावजूद इसके आयोजकों और खासकर राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ये भी पढ़ें: RCB की जर्सी और विराट की तरह लुक बनाकर जूस बेचने निकला कोहली का फैन; टीम की जीत पर कही यह बात
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का प्रबंधन इस लापरवाही को लेकर बेहद नाराज है। उनका कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। जयपुर में जो कुछ हुआ, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन पर यह जिम्मेदारी थी कि वह न केवल अपने खिलाड़ियों, बल्कि विरोधी टीम के खिलाड़ियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करे। लेकिन, जिस तरह से सुरक्षा घेरे को तोड़ना आसान साबित हुआ, वह बताता है कि या तो व्यवस्थाएं कमजोर थीं या फिर उन्हें गंभीरता से लिया ही नहीं गया।
ये वीडियो भी देखें…
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network