कोटपूतली के पावटा कस्बे में 18 अप्रैल को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। कस्बे के भूमिका प्लाजा के पास रह रहे एक नवविवाहित जोड़े के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब बोलेरो सवार कई लोगों ने युवती का जबरन अपहरण कर लिया। अपहरण की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Jaipur News: रामबाग के इस सुईट को JD वेंस के परिवार की तस्वीरों से सजाया, मिलने वाले हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट
जानकारी के अनुसार, युवक और युवती ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था और पावटा के भूमिका प्लाजा के पास किराए के मकान में साथ रह रहे थे। इसी बीच युवती के परिजनों को इस बात की भनक लग गई। परिजनों और रिश्तेदारों ने 18 अप्रैल को बोलेरो में सवार होकर पावटा पहुंचकर युवक से मारपीट की और युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद युवक ने प्रागपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ताओं का पीछा भी किया, लेकिन वे पुलिस की पकड़ में नहीं आए।
बताया जा रहा है कि अपहृत युवती अलवर जिले के विजय मंदिर क्षेत्र के पास स्थित एक गांव की निवासी है। पुलिस ने वहां दबिश भी दी, लेकिन अब तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल प्रागपुरा थाना पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और युवती की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। इस घटना के बाद से कस्बे में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: कन्हैया कुमार बोले- ED मतलब ‘एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट’, गांधी परिवार को बदनाम करने की हो रही साजिश
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network