Rajasthan: कोटा को मिली नई ट्रेन की सौगात, नई दिल्ली-डाॅ. अंबेडकर नगर-इंदौर के बीच होगा संचालन

0
4
Rajasthan: कोटा को मिली नई ट्रेन की सौगात, नई दिल्ली-डाॅ. अंबेडकर नगर-इंदौर के बीच होगा संचालन

रेल प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग पर कोटा होकर नई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर)-नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह नई ट्रेन नई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर)-नई दिल्ली के मध्य नियमित रूप से 14 अप्रैल को नई दिल्ली से और 15 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर) से चलेगी।

इस गाड़ी वर्तमान में एक प्रथम श्रेणी एसी, दो द्वितीय श्रेणी एसी, पांच थर्ड एसी इकोनॉमी, छह थर्ड एसी, पांच स्लीपर, चार सामान्य श्रेणी, एक एसएलआरडी और एक जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे। नई ट्रेन के शुभारंभ में गाड़ी संख्या 02055 उद्घाटन स्पेशल, कोटा से रविवार, 13 अप्रैल को रात 22.30 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा एवं हजरत निजामुद्दीन होकर नई दिल्ली सुबह 05.20 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग की डायरी है आदित्य, डब्बा कॉलिंग से करता था जबरन वसूली, जानिये कैसे जुड़े तार

वहीं, नियमित नई गाड़ी संख्या 20156 नई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर) ट्रेन नई दिल्ली से रात 23.25 बजे प्रस्थान कर कोटा रेल मंडल के भरतपुर स्टेशन पर रात 01.38 बजे, बयाना 02.05 बजे, गंगापुर सिटी 02.58 बजे, सवाई माधोपुर 03.43 बजे, कोटा सुबह 05.20 बजे, रामगंजमंडी 06.13 बजे, भवानीमंडी 06.33 बजे एवं शामगढ़ 06.58 बजे आगमन कर गाड़ी दोपहर 12.00 बजे इंदौर और 12.50 बजे गंतव्य स्टेशन डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20155 डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर)-नई दिल्ली ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान कर इंदौर 15.40 बजे आगमन कर कोटा रेल मंडल के मंडल के शामगढ़ स्टेशन 19.38 बजे, भवानीमंडी 20.00 बजे, रामगंजमंडी 20.23 बजे, कोटा 21.25 बजे, सवाई माधोपुर 22.43 बजे, गंगापुर सिटी 23.28 बजे, बयाना 00.23 बजे एवं भरतपुर 00.58 बजे आगमन कर सुबह 04.25 बजे गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: आबूरोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में धारदार चाकू के साथ घूम रहा था युवक, रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह नई गाड़ी दोनों दिशाओं में नई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर के बीच हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर स्टेशनों पर रुकेगी। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि नई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर) के बीच नई ट्रेन के संचालन से मध्यवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here