कांग्रेस ने राजस्थान में सभी सातों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने दो सीटों पर झुंझुनूं और रामगढ़ में परिवार से जुड़े लोगों को टिकट दिए है। जबकि दौसा से कार्यकर्ता को टिकट मिला है। लेकिन, सबसे चौंकाने वाला नाम नागौर की खीवसर विधानसभा का है। यहां से कांग्रेस ने बीजेपी के नेता की पत्नी को टिकट देकर चौंका दिया है। डाॅ. रतन चौधरी सेवानिवृत्त डीआईजी सवाईसिंह चौधरी की पत्नी है। रतन चौधरी डॉक्टर रह चुकी हैं। वे नागौर के सिणोद गांव के रहने वाले हैं।
बता दें कि खींवसर सीट पर कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से गठबंधन नहीं करके खुद का उम्मीदवार उतारा है। अब खींवसर सीट से सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी कांग्रेस की उम्मीदवार है।सवाई सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव में खींवसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हनुमान बेनीवाल के सामने हार गए थे। इसके बाद पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा में चले गए थे।
रतन चौधरी ने भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन मिला नहीं था। लेकिन, अब कांग्रेस ने उनकी पत्नी को उपचुनाव में टिकट दिया है। ऐसे में भाजपा नेता सवाई सिंह चौधरी ने पत्नी रतन चौधरी को टिकट मिलते ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने देर रात ही इसकी घोषणा कर दी।आधी रात बात पत्नी रतन चौधरी को टिकट मिलने के बाद सवाई सिंह ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News