Nagaur: खींवसर भाजपा विधायक के पत्र लीक प्रकरण पर जिला प्रभारी मंत्री का गोलमाल जबाव, बोले- मैं लूंगा फैसला

0
3
Nagaur: खींवसर भाजपा विधायक के पत्र लीक प्रकरण पर जिला प्रभारी मंत्री का गोलमाल जबाव, बोले- मैं लूंगा फैसला

नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय गरीब एवं अन्तोदय कल्याण समारोह में राजस्थान सरकार के जिला प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एक दिवसीय नागौर के दौरे पर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। इस कार्यक्रम में विशेष योग्य जन असिस्टिव डिवाइस, ट्राई साइकिल और स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र पट्टा मय कार्ड वितरित किए। जैसे ही सीएम भजनलाल शर्मा ने ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम शुरू किया, दूसरी तरफ लोग प्रोग्राम से उठाकर चले गए। जिला प्रभारी मंत्री से मीडिया ने पूछा कि खींवसर विधायक के पत्र वायरल के बारे तो मंत्री संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए।

Trending Videos

आपको बता दें कि राजस्थान दिवस के साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरुवार को नागौर के टाउन हॉल में जिला स्तरीय प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का टाउन हॉल में वीसी के माध्यम से प्रसारित किया गया। इस दौरान नागौर जिला प्रभारी मंत्री जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जिला स्तरीय अधिकारी जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, उप जिला प्रमुख शोभाराम जयपाल, जिला परिषद सीईओ रविन्द्र कुमार, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: साधारण नमक को आयोडीन युक्त बताकर धड़ल्ले से हो रही है बिक्री, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत भरतपुर से की। उस दौरान उन्होंने 92000 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का हस्तांतरण  किया। पात्र परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा वितरण, डांग मगरा और मेवात क्षेत्रीय योजनाओं हेतु 300 करोड़ रुपये माटी कलाकारों को विद्युत चलित चेक वितरण दिव्यांगों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर एवं अससिस्ट डिवाइस और ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पोर्टल मोबाइल एप का शुभारंभ किया। जैसे ही कम भजनलाल का संबोधन शुरुआत तो नागौर के टाउन हॉल में बैठे लोग निकलने लग गए करीब 20 मिनट तक कम भजनलाल शर्मा बोलते रहेंगे और मुख्य अतिथि और लाभार्थियों के अलावा सारे लोग निकल गए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान दिवस समारोह के तहत भीलवाड़ा पहुंचे सीएम, 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

खींवसर विधायक पत्र वायरल में प्रभारी मंत्री नहीं बोले, दिया गोलमोल जवाब

कार्यक्रम समाप्त होने पर भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा के पत्र वायरल को लेकर मीडिया ने पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मंत्री ने इशारों-इशारों में ही जवाब दिया कि अधिकारी कहीं पर रहेगा उसको नौकरी करनी ही पड़ेगी। मीडिया ने आगे दूसरा सवाल पूछा कि आप प्रभारी हो पत्र लिख कैसे हुआ, इसको लेकर क्या कर रही सरकार तो मंत्री ने जवाब दिया कि फिलहाल सरकार अपने स्तर से कम कर रही है, जिसे जो किया है वह सही नहीं किया है।

प्रभारी मंत्री होने के नाते पत्र वायरल करने वालों के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसा गोलमोल जवाब दिया कि जिसने वायरल किया। वहीं, जाने इसको लेकर इसमें मैं कुछ नहीं कह सकता। कोई आगे पूछा कि इस वायरल पत्र में आपके विभाग का भी जिक्र है तो इस दौरान मंत्री ने कहा कि मेरे विभाग की बात है तो मैं खुद किसका ट्रांसफर करना है, किसका नहीं करना है वह मेरे ऊपर निर्भर करता है। 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here