बीते एक दशक से पुराने राजकीय विद्यालय में संचालित केन्द्रीय विद्यालय, बून्दी को अगले महीने अपना नया भवन मिलने जा रहा है। सत्र 2025-26 का नया सत्र भी नए भवन में ही शुरू होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों को कक्षा 11वीं की स्वीकृति का इंतजार था, स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से केवी में कक्षा 11वीं की स्वीकृति भी मिल गई है।
Trending Videos
बूंदी में माटूंदा रोड स्थित गांधी ग्राम में आधुनिक सुविधाओं से युक्त केंद्रीय विद्यालय का निर्माण 23 करोड़ की लागत से हुआ है। फरवरी 2023 में स्पीकर ओम बिरला ने इसका शिलान्यास किया था। वर्ष 2015 में बूंदी में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ हुआ था, तभी से विद्यालय राज्य सरकार के विद्यालय में संचालित हो रहा था। स्कूल की वर्तमान इमारत विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में छोटी पड़ रही थी, साथ ही विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: सवाई माधोपुर एसीबी रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई, जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
नए भवन के निर्माण के बाद अब उच्च माध्यमिक कक्षाएं भी प्रारंभ की जा सकेंगी। इससे 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए दूसरे स्कूल में नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान भवन में करीब 400 विद्यार्थी ही अध्ययनरत हैं, जबकि टाइप-ए श्रेणी के नए भवन में 960 विद्यार्थियों को दाखिला मिल सकेगा। इससे ऐसे कई विद्यार्थी भी केंद्रीय विद्यालय में पढ़ सकेंगे, जिन्हें पूर्व में स्थान के अभाव में दाखिला नहीं मिल पाता था।
नए भवन में बच्चों की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य व सर्वांगीण विकास का भी ध्यान रखा जाएगा। प्राइमरी के बच्चों के लिए जहां प्ले एरिया पार्क और ओपन स्पेस का प्रावधान किया गया है। वहीं प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान बनाया जाएगा। इसमें रनिंग ट्रेक, बास्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट और वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण होना है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network