{“_id”:”66e7b8949d4563492a0f10b5″,”slug”:”kekari-news-rape-accused-arrested-from-ahmedabad-the-criminal-was-on-the-run-due-to-fear-of-trial-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kekari News : विवाहिता से दुष्कर्म का आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार, मुकदमे के डर से फरारी काट रहा था बदमाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अहमदाबाद में फरारी काट रहे दुष्कर्म के आरोपी को केकड़ी पुलिस ने धरदबोचा। बिजली विभाग के गार्ड आरोपी ने पीहर जा रही विवाहिता को रास्ते में रोककर दुष्कर्म किया था।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि गत 6 अगस्त को विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अजमेर रोड स्थित राजकीय अस्पताल के समीप रात एक बजे के करीब रोडवेज बस से उतरकर पैदल अपने पीहर जा रही थी। इसी दौरान विद्युत विभाग के 132 केवी जीएसएस स्टेशन पर गार्ड की नौकरी करने वाले राजेश कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उपअधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई और आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।