{“_id”:”66e50d639c7e432a840f6f85″,”slug”:”karauli-news-dogs-rest-under-the-patients-beds-condition-in-the-district-hospital-is-miserable-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karauli News: मरीजों के पलंग के नीचे कुत्तों की आरामगाह, जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं से हाल बेहाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल परिसर और रोगी वार्डों में आवारा पशुओं के घूमने से आए दिन दुर्घटना और संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। रोगी और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
क्षेत्र के हर्ष और मुकेश शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि अस्पताल परिसर सहित वार्डों में खुलेआम कुत्ते और आवारा पशु घुस जाते हैं। वार्डों में रोगियों के पलंग के नीचे अक्सर कुत्तों को सोते देखा जा सकता है, इससे ना सिर्फ इनके हमले का खतरा बना रहता है, बल्कि उपचार कराने आए रोगियों के संक्रमित होने का खतरा भी मंडराता रहता है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि हॉस्पिटल में आवारा पशुओं को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। यही कारण है कि आवारा पशु बेरोकटोक अस्पताल और वार्डों में घूमते नजर आते हैं। इस संबंध में उन्होंने अस्पताल परिसर में गंदगी, अव्यवस्था और प्रशासन तथा अस्पताल प्रबंधन पर भी अनदेखी के आरोप लगाए हैं।