Karauli News: 113 CCTV कैमरे से कैद शहर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, एक हजार से अधिक जवान रहेंगे तैनात

Must Read

होलिका दहन और जुमे की नमाज एक संयोग की बात होती है कि होलिका दहन और जुमे की नमाज दोनों एक ही जगह है। इसको लेकर सतर्कता बनाते हुए समाज का सौहार्द बना रहे, उसको लेकर प्रशासन ने करौली शहर के अंदर सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगा दिए हैं। इसका मुख्य कारण है कि प्रशासन की नजर पैनी रहेगी। हर हलचल पर प्रशासन अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देख सकेगा।

हिंदू और मुस्लिम समुदाय का जो त्योहार है, वह एक दिन है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मामला दो अप्रैल 2022 का है, जब उस समय हिंदू नव संवत्सर पर बाइक रैली निकाली जा रही थी। उस वक्त पथराव के साथ आगजनी की घटना हो गई थी। इस मामले को मद्देनजर रखते हुए जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के द्वारा कोतवाली थाना में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई और सीएलजी मेंबर से चर्चा की गई।

होली और जुमे पर इतने जवान तैनात

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और सोशल मीडिया प्रभारी सत्यवीर सिंह बैंसला ने जानकारी देते हुए बताया कि होली और जुमे के त्योहार पर सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 1125 जवान तैनात किए गए हैं। इसमें जिला पुलिस के 900 जवान, आरएसी बटालियन के 75 जवान और होमगार्ड के 150 जवान संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए गए हैं। साथ ही अभय कमांड पर तैनात पुलिसकर्मी शहर में 113 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कांस्टेबल जगमोहन और हरेंद्र द्वारा ड्रोन के माध्यम से शहर में निगरानी रखेंगे। इस दौरान असामाजिक तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोटा में ऐतिहासिक आदर्श बनकर तैयार, सुनीता विलियम्स से लेकर अमेरिका की नीति झांकी में शामिल

शहर में निकाला फ्लैग मार्च

होली और रमजान के त्योहारों के मद्देनजर जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च के जरिए आमजन को सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च करौली कोतवाली से शुरू होकर हिंडौन दरवाजा, फूटाकोट, वजीरपुर दरवाजा, बड़ा बाजार और भूड़ारा बाजार, गणेश गेट सहित विभिन्न प्रमुख मार्ग से होकर गुजरा। इस दौरान घुड़सवार, बाइक सवार और पैदल हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात रहे, जिससे लोगों में सुरक्षा का विश्वास पैदा हो।

यह भी पढ़ें: होलिका दहन पर सांसद और विधायकों के खिलाफ नारेबाजी, देखें वीडियो

इस फ्लैग मार्च में एएसपी गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभम, थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी अफवाह से बचें। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि जिले में अमन-चैन बना रहे। इस दौरान एएसपी गुमनाराम ने बताया कि त्योहार पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने क लिए करौली शहर में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। करौली प्रमुख चौराहे, बाजार, गली मोहल्ले, धार्मिक स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। आमजन से भी किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -