कालूलाल थाना कानोड का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ हत्या, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज थे। तकनीकी विश्लेषण और निरंतर दबिश के बाद पुलिस ने लक्ष्मण लाल रावत, कालुलाल भोई और किशनलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- जयपुर में ‘मेरठ’ जैसा कांड, पति को बेरहमी से मारा…फिर बोरे में ठूंसकर प्रेमी के साथ शव को जलाया
चोरी की योजना और वारदात का तरीका
हिस्ट्रीशीटर कालूलाल भोई ने एक साल तक बस स्टैंड स्थित अनुपम इलेक्ट्रिकल्स की रेकी की। उसने पूरे कस्बे के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर बिना कैमरों वाले मार्ग का नक्शा तैयार किया। अपने गिरोह के सदस्यों लक्ष्मण, किशनलाल और लालुराम के साथ मिलकर उसने 15-16 मार्च की रात 3:15 बजे वारदात को अंजाम दिया। मोटरसाइकिल को दुकान के पास छिपाकर उन्होंने लोहे की सरियों से शटर तोड़ा और अंदर घुसे। तिजोरी का ताला तोड़कर उन्होंने सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया। इसी दौरान गश्ती दल के वाहन के गुजरने से वे चोरी का सामान लेकर मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल ही भाग निकले। बाद में चोरी किए गए जेवरातों को खेत में गड्ढों में और एक देवरे के नीचे छिपा दिया गया। कालुलाल ने अपने हिस्से का कुछ माल 100 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया, जिसे पुलिस कांस्टेबल दशरथ ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
गिरोह का मास्टरमाइंड और अपराधी प्रवृत्ति
लक्ष्मण लाल रावत 007 गैंग का सक्रिय सदस्य था और उसके शरीर पर 302 मर्डर और एक जान, 100 दुश्मन जैसे टैटू गुदे हुए थे। पुलिस की मुस्तैदी से इस शातिर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया और लाखों के चोरी हुए जेवर बरामद कर लिए गए।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News