जिले के कोलू पाबूजी गांव से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपति ने पहले अपनी दो बेटियों और एक बेटे का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया, इसके बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की। सूचना मिलने पर फलोदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
घर में मिले बेहोश हालत में माता-पिता
पुलिस के मुताबिक, वारदात के वक्त पति-पत्नी घर के अंदर बेहोशी की हालत में मिले। दोनों की हाथ की नसें कटी हुई थीं। उन्हें तत्काल फलोदी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई है। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दिल दहला देने वाले कांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग स्तब्ध हैं कि आखिर मां-बाप ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।
पढ़ें: बेम्हौरी ज्वालामुखी मंदिर के पीछे लोहा पुलिया में लटकी मिली अज्ञात लाश, क्षेत्र में मची खलबली
पारिवारिक कलह या कोई और वजह?
प्रारंभिक जानकारी में पारिवारिक विवाद को इस हृदय विदारक कदम की वजह माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इसी कलह के चलते माता-पिता ने पहले बच्चों को मौत के घाट उतारा और फिर खुद की जान लेने की कोशिश की। हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और असल वजह जानने के लिए गहन पड़ताल शुरू कर दी गई है इधर, घटना की सूचना मिलते ही फलोदी एसपी पूजा अवाना सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News