Jodhpur News: अगर शेखावत का नाम किसी जांच में है तो बताएं, वरना माफी मांगें; जोगाराम पटेल का गहलोत पर तीखा वार

Must Read

जोधपुर प्रवास पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने की कार्रवाई चल रही है। मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और हमारे यहां मुख्यमंत्री का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अशोक गहलोत के पास कोई तथाकथित सूत्र हो सकता है, लेकिन भाजपा में मुख्यमंत्री पांच साल के लिए होता है। अब गहलोत को खुद विचार करना चाहिए कि उनकी बात को न तो उनकी पार्टी और न ही उनकी कांग्रेस के नेता गंभीरता से लेते हैं।

पटेल ने कहा कि गहलोत यह कह रहे हैं कि उन्होंने गजेंद्रसिंह शेखावत से समझौते की बात की थी, जिसका जवाब स्वयं शेखावत ने दे दिया है। शेखावत के मन में अपनी माताजी पर लगे आरोपों को लेकर स्वाभाविक पीड़ा है, जिसे वे कभी भूल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि गहलोतजी को यह समझना चाहिए कि समय के साथ लोग पीछे छूट जाते हैं और नए लोगों को आशीर्वाद देना चाहिए। कोई मुख्यमंत्री हटाया नहीं जा रहा। कुछ लोग जिनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है, वे ऐसे बेबुनियाद बयान देकर खुद को प्रासंगिक बनाए रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: डूंगरपुर में 1800 करोड़ का साइबर फ्रॉड, बैंककर्मियों ने ठगों के साथ मिलकर फर्जी लेनदेन किए

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले में अगर गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम किसी दस्तावेज में है तो अशोक गहलोत उसे सार्वजनिक करें। अगर नहीं है, और फिर भी उन्होंने ऐसे गंभीर आरोप लगाए, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार जांच एजेंसियों और न्यायालय में पेश किसी भी कागज में न तो गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम है और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य का। यह सब राजनीतिक द्वेषवश लगाया गया आरोप था। जिन लोगों ने आरोप लगाए थे, आज वे खुद समझौते की बातें कर रहे हैं, लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया है कि समझौते का कोई सवाल ही नहीं है।

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह महीने में तीन बार राजस्थान आ चुके हैं और हर बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों की खुले दिल से तारीफ की है। जनता का आशीर्वाद भी उनके साथ है और विकास के नाम पर ही सरकार अगले पांच वर्षों तक कार्य करेगी। अमृत काल में राजस्थान को विकसित और समृद्ध राज्य बनाया जाएगा। भाजपा नेताओं पर हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए पटेल ने कहा किभाजपा का कोई भी विधायक या पदाधिकारी बिना अधिकार के किसी सरकारी फ्लैट या आवास में नहीं रह रहा। दूसरों पर उंगली उठाने से पहले उन्हें अपनी गलती देखनी चाहिए। 

गुर्जर आंदोलन को लेकर पटेल ने कहा कि यह आंदोलन लंबे समय से लंबित था, जिसे कांग्रेस सरकार ने सिर्फ लटकाया। हमारी सरकार ने समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ समझौता किया है। छह महीने में कमेटी बनाकर समाधान की बात की गई थी, कमेटी बन चुकी है और सभी विभागों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवा ली गई है। रिपोर्ट आने के बाद गुर्जर समाज के वरिष्ठजनों से संवाद कर उनके हकों को पूरा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परंपरानुसार गुरुजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया जाएगा और इस संस्कृति का पालन किया जाएगा।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -