रेलवे द्वारा दिल्ली की ओर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए सोमवार से जोधपुर-दिल्ली स्टेशनों के बीच पहली बार वंदे भारत सेमी हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि नियमित ट्रेनों में जयपुर-दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यात्रियों के अतिरिक्त यातायात और उनकी सुविधा के मद्दनेजर ट्रेन 04815, जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट एकतरफा स्पेशल का जयपुर के रास्ते संचालन किया जा रहा है। डीआरएम ने बताया कि वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 04815, जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार को जोधपुर से दोपहर 2.50 बजे रवान होकर उसी दिन रात्रि 11.55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Ranthambore Tiger Reserve: रेंज ऑफिसर को ही खींच ले गया बाघ, वन कर्मियों ने पीछा किया लेकिन नहीं बचा पाए जान
ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इकतरफा ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में जनरल टिकट और बिना किसी रिजर्वेशन के यात्रा नहीं की जा सकेगी। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु दो पॉवरकार सहित 16 कोच होंगे।
ये भी पढ़ें- ड्यूटी पर लौट रहे मेजर की कार का फटा टायर, हादसे में पत्नी की मौत, बेटी गंभीर
यह होगी समय सारणी
जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (इकतरफा) ट्रेन जोधपुर से दोपहर 2.50 बजे प्रस्थान करने के बाद मेड़ता रोड स्टेशन पर शाम 4 बजे आगमन व 4.03 बजे प्रस्थान, डेगाना 4.30 बजे आगमन और 4.32 प्रस्थान,जयपुर 7 बजे आगमन और 7.5 बजे प्रस्थान, गांधीनगर जयपुर 7.15 आगमन और 7.17 बजे प्रस्थान, अलवर रात्रि 8.57 बजे आगमन और 9 बजे प्रस्थान, गुड़गांव 10.50 बजे आगमन और 10.52 बजे प्रस्थान, दिल्ली कैंट 11.17 बजे आगमन और 11.20 बजे प्रस्थान कर रात्रि 11.55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network