केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर तीखा हमला कर कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर जो लोग आज सवाल खड़े कर रहे हैं, वही लोग अतीत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कुचलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले पाप करते रहे, अब वही साधु बनकर ज्ञान बांट रहे हैं। यह बात उन्होंने रविवार को जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
गजेंद्र शेखावत ने कहा कि वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को हार का अंदेशा था, इसलिए उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को टालने के लिए जानबूझकर नैरेटिव गढ़ा। अब वही लोग संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की दुहाई दे रहे हैं, जबकि जब सत्ता में थे तो इनकी उन्हें बिल्कुल भी परवाह नहीं थी।
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar News: कानून व्यवस्था को लेकर ड्रीम होम कॉलोनी में तड़के ही हुई छापामारी, कई संदिग्ध हिरासत में
‘जिनके घर शीशे के हों, वो दूसरों पर पत्थर न फेंकें’
कांग्रेस पर कटाक्ष कर शेखावत ने कहा कि जिनके खुद के इतिहास में लोकतांत्रिक संस्थाओं की अनदेखी रही हो, उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने का कोई हक नहीं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक समय वही कांग्रेस 13 साल तक पंचायती राज चुनाव टालती रही, और जब जोधपुर नगर निगम के चुनाव समय पर नहीं हुए, तब उन्हें संविधान और सुप्रीम कोर्ट का आदेश याद नहीं आया।
‘वोटर लिस्ट की समीक्षा से आखिर दर्द किसे हो रहा है’
बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा पर उठे विवाद पर बोलते हुए शेखावत ने दो टूक कहा कि चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है। अगर आयोग वोटर लिस्ट की समीक्षा करता है, तो यह उसका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है, तब किसे और क्यों परेशानी हो रही है? इसका जवाब देश को मिलना चाहिए।
गजेंद्र शेखावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे कांग्रेस की ओर से फैलाए जा रहे झूठे प्रचार और भ्रम का मुकाबला तथ्यों और तर्कों के साथ करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरी जानकारी के साथ हर चौराहे, मंच और सोशल मीडिया पर कांग्रेस के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
‘थर्ड फेस ऑफ कैनाल के निर्माण में हो रही देरी चिंता का विषय’
शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोधपुर के लिए पानी की आपूर्ति से जुड़ी थर्ड फेस ऑफ कैनाल परियोजना अब तक पूरी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पहले इसे पिछले साल पूरा किया जाना था, लेकिन अब अधिकारियों ने इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का भरोसा दिया है। उन्होंने चिंता जताई कि यदि इस योजना में और देरी हुई, तो आने वाले गर्मी के मौसम में शहर को गंभीर जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Bhilwara News: बारिश के पानी में डूबने से चचेरे भाइयों की मौत, गांव में मातम; बकरियां चराने निकले थे दोनों
जनसुनवाई और खिलाड़ियों से मुलाकात
शेखावत ने बताया कि जब भी जोधपुर में होते हैं, वह आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और समाधान की कोशिश करते हैं। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधि का धर्म बताया। इसके अलावा उन्होंने बुल्गारिया में संपन्न कूडो वर्ल्ड कप में पदक जीतने वाले जोधपुर के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने न केवल जोधपुर बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।